Breaking News

बलिया : बूथवार बीएलओ के कार्यो की समीक्षा में महिला वोटर्स बनाने पर एडीएम ने दिया जोर ,ईपिक रेशियो व जेंडर रेशियो को सुधारने पर हो विशेष जोर

 बूथवार बीएलओ के कार्यो की समीक्षा में महिला वोटर्स बनाने पर एडीएम ने दिया जोर ,ईपिक रेशियो व जेंडर रेशियो को सुधारने पर हो विशेष जोर 





एडीएम ने कहा, नए वोटर्स के साथ किसी भी महिला व दिव्यांग का नही छूटे नाम
बलिया 15 मार्च 2019: लोकसभा चुनाव को लेकर बैठकों का दौर लगातार जारी है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी / अपर जिलाधिकारी (वि/रा) रामआसरे ने तहसील सदर क्षेत्र के समस्त बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के साथ मॉडल तहसील के सभागार में बैठक की। उन्होंने कहा कि अपने भाग की सूची को हमेशा अपडेट रखें। खासकर दिव्यांग मतदाताओं की सूची अलग से बना कर तत्काल तहसील में जमा कर दें। नए मतदाताओं का नाम जुड़ने के साथ दिव्यांग मतदाता, जेंडर रेशियो और ईपिक रेशियो की भी समीक्षा बूथवार हुई।
एडीएम ने कहा कि जेंडर रेशियो को ठीक करने के लिए अभी भी समय है। इस बात का विशेष ख्याल रहे कि क्षेत्र की किसी भी महिला मतदाता व दिव्यांग मतदाता का नाम सूची से वंचित ना रहे। नए वोटरों (18 से 19 वर्ष) का नाम भी अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में दर्ज हो जाए। एडीएम ने सभी एसडीएम-तहसीलदार को निर्देश दिया कि मतदान केंद्रों का भ्रमण लगातार करते रहें। बूथ पर बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प समेत हर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को देख लें। अगर कहीं कोई कमी हो तो उसे भी ठीक कराएं। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया है कि सभी बूथों पर वहां के बीएलओ के नाम के साथ क्षेत्र के एसडीएम (एआरओ) व तहसीलदार का नाम और मोबाइल नम्बर अंकित कराएं। बैठक में तहसीलदार गुलाब चन्द्रा, नायब तहसीलदार जया सिंह समेत सभी बीएलओ मौजूद थे।