Breaking News

बलिया : रोटरी क्लब ने बृद्धाश्रम के संवासियो में वितरित किया वस्त्र , होली के मद्देनजर हुआ यह कार्यक्रम





 रोटरी क्लब ने बृद्धाश्रम के संवासियो में वितरित किया  वस्त्र , होली के मद्देनजर हुआ यह कार्यक्रम
गड़वार बलिया 16 मार्च 2019 ।। 
 आज स्थानीय बृद्धाश्रम में सामाजिक संस्था रोटरी क्लब के सदस्यों और पदाधिकारियो ने आज होली त्योहार के पूर्व बृद्धाश्रम गड़वार में रहने वाले 42 संवासियो में  वस्त्र वितरण किया गया । रोटरी क्लब ने 21 महिला और 21 पुरुष संवासियो को सम्पूर्ण वस्त्र का एक सेट और बैग प्रदान किया । रोटरी क्लब के अध्यक्ष अजीत कुमार ने वस्त्र वितरित करने के बाद कहा कि मुझे यहां की व्यवस्था को देखकर अत्यंत प्रसन्नता हुई और जिस अपनत्व के साथ यहां रह रहे बृद्ध जनो को जिनको अपनो ने दुत्कार कर छोड़ दिया है , उनको अपने परिवार के रूप में रखा जा रहा है यह इस आश्रम और जनपद के लिये गौरव की बात है । इस आश्रम के अधीक्षक धनश्याम सिंह ने कहा कि भारत सरकार , प्रदेश सरकार और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से यह आश्रम संचालित होता है । यहां कुल 62 बृद्ध पंजीकृत और रहते है । 20 लोग कुम्भ स्नान करने के लिये प्रयागराज गये थे , जो अभी नही आये है । ये लोग अपनी रिश्तेदारियों में रुके हुए जो शीघ्र आ जाएंगे । इन लोगो की सेवा और खानपान की व्यवस्था के लिए 14 कर्मचारी है और प्रत्येक सप्ताह इनका मेडिकल चेकअप कराकर जरूरत पड़ने पर दवा दिलाई जाती है । इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष अजीत कुमार, सचिव हर्ष श्रीवास्तव,अशोक सेठ,एसएस श्रीवास्तव सीए , डॉ जी प्रसाद,डॉ नयन सिंह ,विनोद सिंह,डॉ मुकेश वर्मा, सुनील सिंह,राजेश गुप्ता,राजेश जायसवाल,राजकुमार,मो तारिक,अमिताभ श्रीवास्तव,आनन्द कुमार और शिवशंकर ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर अपने अपने हाथों से वस्त्र वितरित किये ।
 इस बृद्धाश्रम की स्टाफ नर्स रुक्मिणी सिंह, लेखाकार नन्द जी गुप्ता और केयरटेकर सर्वेश कुमार भी कार्यक्रम को सफल बनाने में व्यस्त रहे ।