Breaking News

राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर : मुलायम सिंह यादव ने की अखिलेश यादव से छोटी बहू अपर्णा के लिये बात , सम्भल से चुनाव लड़ाने की बात , कैंट से सपा के टिकट पर लड़ चुकी है विधान सभा चुनाव

राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर : मुलायम सिंह यादव ने की अखिलेश यादव से छोटी बहू अपर्णा के लिये बात , सम्भल से चुनाव लड़ाने की बात , कैंट से सपा के टिकट पर लड़ चुकी है विधान सभा चुनाव
ए कुमार


लखनऊ 15 मार्च 2019 ।।
    
लोकसभा चुनाव 2019 में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव भी मैदान में उतर सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक, मुलायम ने अपर्णा यादव को संभल से चुनाव मैदान में उतारने के लिए अखिलेश से बात की है. मुलायम चाहते हैं कि अपर्णा को संभल से पार्टी का टिकट मिले.

बता दें, समाजवादी पार्टी के टिकट पर अपर्णा यादव विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में अपर्णा जब लखनऊ कैंट से मैदान में थीं, तब मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू डिंपल यादव ने उनके पक्ष में खूब प्रचार किया था. हालांकि उन्हें भाजपा उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी से चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.

2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी परिवार में झगड़ा हो रहा था उस समय अपर्णा यादव चाचा शिवपाल के साथ खड़ी दिखी थी.

इससे पहले संभल में एक समाजवादी पार्टी की फर्जी लिस्ट भी वॉट्सएप और फेसबुक पर वायरल हुई थी. जिसमें अपर्णा यादव को संभल से सपा का प्रत्याशी बताया गया था. बता दें, संभल पर पहले भी मुलायम परिवार का स्वामित्व रहा है. दो बार मुलायम और एक बार रामगोपाल संभल से सांसद रह चुके हैं. अब मुलायम द्वारा अपर्णा को संभल से लड़ाने की बात सामने आने पर वायरल सूचनाओं का मतलब निकाला जा सकता है ।