देवरिया :रोटरी क्लब देवरिया सेंट्रल ने बाल गृह के बालकों संग मनाई होली
रोटरी क्लब देवरिया सेंट्रल ने बाल गृह के बालकों संग मनाई होली
कुलदीपक पाठक
देवरिया 21 मार्च 2019 ।। जनपद के बाल गृह बालक में रोटरी क्लब देवरिया सेन्ट्रल की तरफ से होली का आयोजन किया गया , जिसमे सोसायटी की तरफ से बाल सदन के बच्चो को रंगो ,गुलाल के साथ पिचकारी भी बाटा गया। , होली के दिन रंगीन गुलाल के बिच अपने को अकेला ना महसूस करे बाल सदन के बच्चे , उनका चेहरा भी रंग और गुलाल की तरह खिलता नजर आया। संस्था के संरक्षक अखिलेंद्र शाही ने कहा की सभी लोग अपने परिवार में होली मनाते हैं लेकिन हम लोगों ने असहाय और परिवार से बिछड़े हुए बालकों के साथ होली मनाया फिर उसके बाद घर होली मनाएंगे । क्योंकि बच्चे अपने परिवार से चलकर वहां अकेले रहते हैं और अपने को अकेला महसूस करते हैं उनके साथ में खुशी बांट कर खुशी मिलती है इसका ध्यान रखते हुए होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।, संरक्षक अखिलेंद्र शाही, जिला अध्यक्ष उपेंद्र शाही, सचिव शशांक मणि त्रिपाठी,अरुण कुमार बरनवाल, राजेंद्र जायसवाल, जावेद अहमद, असलम अली सिद्दीकी, राणा प्रताप सिंह के साथ बाल गृह बालक के सभी बच्चे मौजूद रहे।
कुलदीपक पाठक
देवरिया 21 मार्च 2019 ।। जनपद के बाल गृह बालक में रोटरी क्लब देवरिया सेन्ट्रल की तरफ से होली का आयोजन किया गया , जिसमे सोसायटी की तरफ से बाल सदन के बच्चो को रंगो ,गुलाल के साथ पिचकारी भी बाटा गया। , होली के दिन रंगीन गुलाल के बिच अपने को अकेला ना महसूस करे बाल सदन के बच्चे , उनका चेहरा भी रंग और गुलाल की तरह खिलता नजर आया। संस्था के संरक्षक अखिलेंद्र शाही ने कहा की सभी लोग अपने परिवार में होली मनाते हैं लेकिन हम लोगों ने असहाय और परिवार से बिछड़े हुए बालकों के साथ होली मनाया फिर उसके बाद घर होली मनाएंगे । क्योंकि बच्चे अपने परिवार से चलकर वहां अकेले रहते हैं और अपने को अकेला महसूस करते हैं उनके साथ में खुशी बांट कर खुशी मिलती है इसका ध्यान रखते हुए होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।, संरक्षक अखिलेंद्र शाही, जिला अध्यक्ष उपेंद्र शाही, सचिव शशांक मणि त्रिपाठी,अरुण कुमार बरनवाल, राजेंद्र जायसवाल, जावेद अहमद, असलम अली सिद्दीकी, राणा प्रताप सिंह के साथ बाल गृह बालक के सभी बच्चे मौजूद रहे।