Breaking News

बलिया जिला प्रशासन की कवायत : होली व लोक सभा चुनाव के मद्देजनर होटल मालिकों को दिया सख्त निर्देश


बलिया जिला प्रशासन की कवायत : होली  व  लोक सभा चुनाव के मद्देजनर होटल मालिकों को दिया सख्त निर्देश 
विवेक जायसवाल



बलिया 17 मार्च 2019 ।।
   बात करते हैं उत्तर प्रदेश बलिया जनपद की जहां लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है । लोकसभा चुनाव में कोई दिक्कत परेशानी ना आए उसके लिए प्रशासन ने हर छोटी से छोटी बड़ी से बड़ी गतिविधियों पर नजर रख रही है और आए दिन आम जनता को सख्त निर्देश भी दे रही है ।
   इसी कड़ी में प्रशासन ने बलिया जनपद के सारे होटल मालिकों को बुलाकर एक मीटिंग रखी इस मीटिंग में लगभग बलिया जनपद के सारे होटल मालिक मौजूद रहे । इस मीटिंग में प्रशासन ने सारे होटल मालिकों को निर्देश दिए की अगर आप लोगों के होटल में कोई भी आयोजन कार्यक्रम या राजनीतिक कोई प्रोग्राम हो तो आप अपने संबंधित थाने को  और  एसडीएम और सी.ओ. को जरूर बताएं ।


   मीटिंग में मौजूद शहर के एक होटल मैनेजर ने मीडिया से बताया कि आज की मीटिंग बहुत अच्छी हुई है इस मीटिंग में हमको बताया गया कि आपके पास कोई भी रूम लेने आए तो उससे उसकी आईडी मोबाइल नंबर जरूर मांगे और अगर कोई प्रोग्राम आयोजन या कोई कार्यक्रम हो तो अपने संबंधित थाने पर और अधिकारियों को जरूर बताएं ।
बाईट- सनोज ( होटल मैनेजर) -