बलिया से खुलासा : आखिर नेता जी क्यो देते है सभी अखिलेश विरोधियों को आशीर्वाद ? पहले मनमोहन सिंह को , शिवपाल यादव को ,और आम पीएम मोदी को दिये है आशीष
बलिया से खुलासा : आखिर नेता जी क्यो देते है सभी अखिलेश विरोधियों को आशीर्वाद ?
पहले मनमोहन सिंह को , शिवपाल यादव को ,और आम पीएम मोदी को दिये है आशीष
बलिया 11 मार्च 2019 ।। आखिर देश के पूर्व रक्षा मंत्री , प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व वर्तमान में सपा के संरक्षक मुलायम सिंह द्वारा संसद में पीएम मोदी को आशीर्वाद देने के कारण चर्चाओं का बाजार जहा गर्म है , वही आज सपा बसपा की संयुक्त बैठक जो टाउन हॉल में हुई है नीरज शेखर ने बयान देकर कहा कि नेता जी काफी बुजुर्ग हो गए है । बुजुर्ग हर किसी को आशीर्वाद देते रहते है । श्री शेखर ने कहा कि नेता जी की आशीष लगती है , इसी कारण नेता जी द्वारा दी गयी आशीष पर पीएम मोदी को आगाह करते हुए कहा है कि नेता जी ने मनमोहन सिंह को आशीर्वाद दिया था हश्र सबके सामने है । अपने पुत्र की बजाय भाई को दिया हश्र देख लीजिए । अपने पुत्र को नही देते है ? अब मुलायम सिंह यादव के आशीष को चुनावी मुद्दा बनाने वाले मोदी जी खुद ही सोच ले क्या हाल हो सकता है नेता जी के आशीर्वाद से ,------
↣
पहले मनमोहन सिंह को , शिवपाल यादव को ,और आम पीएम मोदी को दिये है आशीष
बलिया 11 मार्च 2019 ।। आखिर देश के पूर्व रक्षा मंत्री , प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व वर्तमान में सपा के संरक्षक मुलायम सिंह द्वारा संसद में पीएम मोदी को आशीर्वाद देने के कारण चर्चाओं का बाजार जहा गर्म है , वही आज सपा बसपा की संयुक्त बैठक जो टाउन हॉल में हुई है नीरज शेखर ने बयान देकर कहा कि नेता जी काफी बुजुर्ग हो गए है । बुजुर्ग हर किसी को आशीर्वाद देते रहते है । श्री शेखर ने कहा कि नेता जी की आशीष लगती है , इसी कारण नेता जी द्वारा दी गयी आशीष पर पीएम मोदी को आगाह करते हुए कहा है कि नेता जी ने मनमोहन सिंह को आशीर्वाद दिया था हश्र सबके सामने है । अपने पुत्र की बजाय भाई को दिया हश्र देख लीजिए । अपने पुत्र को नही देते है ? अब मुलायम सिंह यादव के आशीष को चुनावी मुद्दा बनाने वाले मोदी जी खुद ही सोच ले क्या हाल हो सकता है नेता जी के आशीर्वाद से ,------