बलिया : हल्दी क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र श्रीवास्तव की असमय मौत , क्षेत्रीय जनो में शोक व्याप्त
हल्दी क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र श्रीवास्तव की असमय मौत , क्षेत्रीय जनो में शोक व्याप्त
हल्दी बलिया 22 मार्च 2019 ।। थाना क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार व भाजपा नेता राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव की बुधवार की देर रात हृदयगति रुकने से मृत्यु हो गयी।मृत्यु की सूचना पाकर सांसद, विधायक, पत्रकार समेत सैकड़ों गणमान्य लोग उनके दरवाजे पर पहुंच गए और परिजनों को ढांढस बंधाया।शुक्रवार को पचरुखिया घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।
क्षेत्र के गायघाट निवासी दैनिक अखबार आज के वरिष्ठ पत्रकार व भाजपा नेता राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव 56 वर्ष की तबीयत बुधवार की रात करीब 11 बजे अचानक बिगड़ने लगी।परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।श्री श्रीवास्तव एक अच्छे कर्मठ,निर्भीक,पत्रकार के साथ साथ नेता व संचालक भी थे।राजेन्द्र जी ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के जिला महामंत्री थे।उनके मृत्यु पर संगठन के अध्यक्ष शशिकांत मिश्र ने अत्यंत शोक प्रकट करते हुए कहा कि श्रीवास्तव जी संगठन को मजबूत करने के लिए सदैव तत्पर रहते थे।उनके इस योगदान के चलते वे हमेशा लोगो के दिलो पर राज करते रहे।उनके मृत्यु की खबर सुनने के बाद पूरे क्षेत्र के लोगो का तांता उनके दरवाजे पर लग गया।जब उनके पैतृक निवास से शवयात्रा निकला तो सासंद भरत सिंह, विधायक सुरेन्द्र सिंह,दयाशंकर सिंह,जिला पंचायत सदस्य अयोध्या प्रसाद, ग्राम प्रधान मुढाडीह डब्लू सिंह मुकेश पान्डेय,अनिल सिंह, सहित दर्जनों गणमान्य लोगों ने उनको कंधा दिया।पचरुखिया घाट पर उनके ज्येष्ठ पुत्र ने मुखाग्नि दी। वही उनके परिवार के लोगों का रोते-रोते बुरा हाल है। सभी लोगों ने उनके मृदुल स्वभाव,प्रखर वक्ता व काफी मिलनसार होने की खूब सराहना की गई।