Breaking News

प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव जीतने का चांस शून्य: मेनका गांधी

प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव जीतने का चांस शून्य: मेनका गांधी
ए कुमार

सुल्तानपुर 31 मार्च 2019 ।।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पीएम मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से चुनाव लड़ने पर रविवार को सुल्तानपुर में केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि यदि प्रियंका गांधी बनारस से चुनाव लड़ेगी तो उनके जितने का चांस शून्य है. संजय गांधी की पत्नी व मोदी सरकार की केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को भाजपा ने सुल्तानपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है. सुल्तानपुर में भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी ने अपने दौरे के दूसरे दिन की शुरुआत कंडोलेंस से की. उन्होंने गन्ना किसानों को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर कहा कि मैं विपक्ष के किसी मुद्दे पर प्रतिक्रिया नहीं देती।

उन्होंने कहा, मुझे वोट बैंक, ये सब पता नहीं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यदि प्रियंका गांधी वाराणसी से लड़ती है तो उनका जीतना मुश्किल है. इस दौरान मीडिया की ओर से पूछे गये एक सवाल के जवाब में मेनका ने यह कहकर कांग्रेस की बेचैनी बढ़ा दी कि यदि पार्टी नेतृत्व कहेगा तो वे राहुल गांधी के खिलाफ प्रचार करने के लिए अमेठी भी जाएंगी।