गोरखपुर : पुलिस जागी ! तो बरामद हुई लाश ,बेटे के अपरहण किए जाने का लगाया था आरोप
*अपडेट*
पुलिस जागी ! तो बरामद हुई लाश ,बेटे के अपरहण किए जाने का लगाया था आरोप
ए कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 12 मार्च 2019 ।। गोला थाना क्षेत्र की मीना देवी ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर अपने बेटे की अपरहण किए जाने की बात कही थी। ग्राम बेलपार की रहने वाली मीना देवी पत्नी स्वर्गीय छांगुर मौर्य का कहना था कि उनका बेटा शेषनाथ जिसकी उम्र 30 वर्ष है। 23 फरवरी से ही लापता है । मीना देवी के मुताबित गांव की ही एक लड़की जिसकी शादी जगदीशपुर गांव थाना बड़हलगंज के रामशरण मौर्य पुत्र सुभाष मौर्य से हुई है । शादी के पूर्व वह लड़की शेषनाथ को पसंद करती थी जिससे उसके परिवार के लोग काफी खफा थे । शेषनाथ रात 9:00 बजे अपनी मोटरसाइकिल लेकर यह कह गया की अभी थोड़ी देर में आता हूं । तब से लेकर आज तक वह लापता है । काफी समय बीत जाने पर रात में उसकी खोजबीन तथा फोन मिलाने पर रात 10:00 बजे उससे बात हुई तो वह बहुत घबराया हुआ था । उसके बाद से ही उसका फोन भी बंद हो गया जिसकी सूचना संबंधित थाने पर दे दिया गया । बाद में कॉल डिटेल निकलवाने पर पता चला कि उस रात 9:00 बजे और 11:00 बजे शेषनाथ की बात उस युवती से हुई थी तथा मोबाइल का लोकेशन भी उसी के गांव जगदीशपुर थाना बड़हलगंज दिखाया गया हुआ मिला । मीना देवी का कहना है कि इसकी जानकारी होने के बाद जब हम सभी लड़की के घर पूछताछ करने गए तो लड़की के ससुराल के लोग हम सभी को गाली देकर भाग जाने को कहें। इस बात को संज्ञान में ले कर जब पुलिस महकमा जागा तो जाँच पड़ताल शुरू की ।
पुलिस जागी ! तो बरामद हुई लाश ,बेटे के अपरहण किए जाने का लगाया था आरोप
ए कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 12 मार्च 2019 ।। गोला थाना क्षेत्र की मीना देवी ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर अपने बेटे की अपरहण किए जाने की बात कही थी। ग्राम बेलपार की रहने वाली मीना देवी पत्नी स्वर्गीय छांगुर मौर्य का कहना था कि उनका बेटा शेषनाथ जिसकी उम्र 30 वर्ष है। 23 फरवरी से ही लापता है । मीना देवी के मुताबित गांव की ही एक लड़की जिसकी शादी जगदीशपुर गांव थाना बड़हलगंज के रामशरण मौर्य पुत्र सुभाष मौर्य से हुई है । शादी के पूर्व वह लड़की शेषनाथ को पसंद करती थी जिससे उसके परिवार के लोग काफी खफा थे । शेषनाथ रात 9:00 बजे अपनी मोटरसाइकिल लेकर यह कह गया की अभी थोड़ी देर में आता हूं । तब से लेकर आज तक वह लापता है । काफी समय बीत जाने पर रात में उसकी खोजबीन तथा फोन मिलाने पर रात 10:00 बजे उससे बात हुई तो वह बहुत घबराया हुआ था । उसके बाद से ही उसका फोन भी बंद हो गया जिसकी सूचना संबंधित थाने पर दे दिया गया । बाद में कॉल डिटेल निकलवाने पर पता चला कि उस रात 9:00 बजे और 11:00 बजे शेषनाथ की बात उस युवती से हुई थी तथा मोबाइल का लोकेशन भी उसी के गांव जगदीशपुर थाना बड़हलगंज दिखाया गया हुआ मिला । मीना देवी का कहना है कि इसकी जानकारी होने के बाद जब हम सभी लड़की के घर पूछताछ करने गए तो लड़की के ससुराल के लोग हम सभी को गाली देकर भाग जाने को कहें। इस बात को संज्ञान में ले कर जब पुलिस महकमा जागा तो जाँच पड़ताल शुरू की ।