Breaking News

लखनऊ : हथौड़ी में छिपाकर ला रहा था सोना : शक होने पर कस्टम टीम ने दबोचा

हथौड़ी में छिपाकर ला रहा था सोना : शक होने पर कस्टम टीम ने दबोचा
ए कुमार


लखनऊ 23 मार्च 2019 ।। हथौड़ी के ऊपरी हिस्से में सोने की दो रॉड छिपाकर ला रहे एक यात्री को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को पकड़ा। सोने की कीमत 31 लाख 16 हजार 220 रुपये बताई जा रही है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आयुक्त वीपी शुक्ल के निर्देश पर सीमा शुल्क की उपायुक्त निहारिका लाखा ने अपनी टीम के साथ दुबई से आई फ्लाइट संख्या आईएक्स-0194 से उतरने वाले यात्रियों की सघन जांच की। इसमें भिटनी पार्ट, दोहरिया गोरखपुर निवासी यात्री सफीकुर्ररहमान की जांच कराई गई।

उपायुक्त के मुताबिक यात्री के बैग में रखी हथौड़ी देखकर शक हुआ। हथौड़ी के सिरे में दो सोने की दो रॉड छिपाकर रखी गई थीं। जांच में सोने की रॉड देखकर टीम दंग रह गई। इस विदेशी सोने का वजन 933 ग्राम है। बरामद सोने के साथ यात्री को टीम की सक्रियता से पकड़ लिया गया। जांच टीम में अफी सिद्दीकी, एसकेएस चौहान, श्याम मनोहर, सुधीर त्यागी, अतुल कुमार, अनूप कुमार वर्मा, पिंकी कुमारी, श्रीनारायण सिंह समेत वायु सीमा शुल्क से जुड़े अधिकारी शामिल रहे।