Breaking News

देवरिया : इनोवेटिव पाठशाला प्रदर्शनी एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन आज , बीआरसी देवरिया सदर पर है आयोजन

इनोवेटिव पाठशाला प्रदर्शनी एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन आज , बीआरसी देवरिया सदर पर है आयोजन
कुलदीपक पाठक

देवरिया 28 मार्च 2019 ।।
शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार के तहत श्री अरविंदो सोसाइटी एवं बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में इनोवेटिव पाठशाला प्रदर्शनी एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन ब्लाक संसाधन केंद्र देवरिया सदर के प्रांगण में 28 मार्च 2019 को प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वालों में जनपद के समस्त शिक्षा क्षेत्रों के नवाचारी शिक्षक अपने अपने शिक्षण अधिगम सामग्री की प्रदर्शनी लगाएंगे। प्रदर्शनी में विशेष रूप से जनपद के समस्त शिक्षा क्षेत्रों से चयनित एक एक विद्यालय जो राष्ट्रीय पाठ्यचर्या 2005 को ध्यान में रखकर पाठ्योजना एवं संबंधित शिक्षण अधिगम सामग्री के साथ प्रतिभाग करेंगे।
प्रदर्शनी का शुभारंभ देवरिया जिलाधिकारी अमित किशोर एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव द्वारा किया जाएगा।
प्रदर्शनी में जनपद के सभी विद्यालयों से एक  शिक्षक को प्रतिभाग करने को कहा गया है। प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य परिषदीय विद्यालयों में शून्य निवेश आधारित नवाचारों को अधिक से अधिक प्रयोग करते हुए शिक्षण संबंधी परिणाम को बेहतर बनाना है। इस आशय की जानकारी देते हुए इनोवेटिव पाठशाला मंडल समन्वयक अशोक सिंह ने बताया कि जनपद के समस्त शिक्षा क्षेत्र से लगभग 150 विद्यालयों के शिक्षक प्रतिभाग करेंगे।प्रतिभाग करने वाले शिक्षक अपने विद्यालय में प्रयोग किये जा रहे नवाचार, टीएलएम व अन्य मॉडल की प्रदर्शनी लगाएंगे। प्रदर्शनी का अवलोकन आदरणीय अतिथियों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इनोवेटिव पाठशाला मुख्य रूप से शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार एवं राष्ट्रीय पाठ्यचर्या पर आधारित है जो मुख्य रूप से शिक्षण संबंधी परिणाम को प्राप्त करने, समावेशी शिक्षा को बल देने, जीवन कौशल से जीवन मूल्य के निर्धारण के लिये सहयोग करती है।