Breaking News

देवरिया : अपने साथ अन्य को भी मतदान करने के लिये करे प्रेरित, बिना किसी प्रलोभन में आये श्रेष्ठ उम्मीदवार का करे चयन : राजेन्द्र प्रसाद यादव


 अपने साथ अन्य को भी मतदान करने के लिये करे प्रेरित, बिना किसी प्रलोभन में आये श्रेष्ठ उम्मीदवार का करे चयन : राजेन्द्र प्रसाद यादव
कुलदीपक पाठक





देवरिया 28 मार्च 2019 ।। मतदान की महत्ता को समझते हुए आप सभी लोग 19 मई को होने वाले मतदान के दिन स्वयं तो मताधिकार का प्रयोग करें ही, साथ ही ऐसे लोगो को भी जागरुक करें, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करने में रुचि नही रखते है। इसके लिए आप सभी लोग अपने स्तर से प्रयास करके उनको यह बतायें कि आपके मत का मूल्य और अन्य किसी भी मतदाता के मत का मूल्य बराबर है, इसलिये अपनी इच्छानुसार बिना किसी प्रलोभन अथवा भय के मतदान करके मजबुत लोकतंत्र की स्थापना में सहभागी बने। 
   डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद यादव ने उपरोक्त विचार स्प्रिंगर ट्रेनिंग सेन्टर(डी0एल0एड0) उसरा बाजार में (स्वीप) मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के दौरान आयोजित सांस्कृतिक/डान्स प्रतियोगिता के उपरान्त विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के पश्चात व्यक्त किए। उन्होने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा है कि 01 जनवरी 2019 को अर्हता पूर्ण करने वाला कोई भी नागरिक मतदान से वंचित न रहे, इसके लिए लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है और यह अपेक्षा की जा रही है कि देश का हर नागरिक इसमें अपना योगदान दें और लोगो में जागरुकता लायें कि जो मतदाता सूची में नही जुडे है, वे अपना नाम मतदाता सूची में जोडवायें और मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होने कहा कि लोकतंत्र में सभी की सहभागिता आवश्यक है तभी एक अच्छे लोकतंत्र की स्थापना सुनिश्चित होती है, इसलिये हम सभी का दायित्व है कि इसमें अपनी भूमिका जिस रुप में हो अवश्य निभाये। इस अवसर पर छात्र/छात्राओं सहित सभी उपस्थित लोगो को शपथ भी दिलायी गयी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सतेन्द्र कुमार मौर्य, आशुतोष नाथ तिवारी, शिखर शिवम आदि मौजूद रहे।