Breaking News

सुल्तानपुर : पूर्व ब्लॉक प्रमुख बीरभद्र सिंह का पुत्र प्रखर संदिग्ध परिस्थियों में कल से हुआ गायब , परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी की दी तहरीर


पूर्व ब्लॉक प्रमुख बीरभद्र सिंह का पुत्र प्रखर संदिग्ध परिस्थियों में कल से हुआ गायब , परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी की दी तहरीर
भूपेंद्र सिंह
सुल्तानपुर  29 मार्च 2019 ।। शहर के निराला नगर निवासी लहूरी सिंह का नाती पूर्व प्रमुख वीरभद्र सिंह का पुत्र प्रखर सिंह संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार से गायब हो गया है  । परिजनों की माने तो प्रखर 11 वी का छात्र है और घर से  अपना रिजल्ट लेने विद्यालय गया था , तब से वापस नही आया है । विद्यालय से घर वापस नही आने पर परिजनों को चिंता हुई और प्रखर के मित्रो के यहां पता करने लगे तो कही भी प्रखर नही मिला ।प्रखर के एकाएक गायब हो जाने से परिजनों की बेचैनी बढ़ गयी । संभावित हर जगह खोजने के बाद जब प्रखर का कोई सुराग नही मिला तो परिजनों ने शहर कोतवाली में प्रखर के गायब होने की तहरीर देकर पुलिस से तलाश करने की गुहार लगाई है । इस संबंध में जब सीओ सिटी सुल्तानपुर से बात की गयी तो उनका कहना था कि परिजनों ने तहरीर दे दी है पुलिस हर सम्भव प्रयास कर रही है । कहा कि चूंकि प्रखर एक राजनैतिक परिवार से ताल्लुक रखता है तो पुलिस राजनैतिक विद्वेष को भी ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है तो वही परीक्षा में असफल होने पर छात्रों के भागने की मनोवृत्ति को भी ध्यान में रखकर जांच में जुटी है । प्रथम दृष्टया जांच में यह पता चला है कि कल प्रखर 11 वी में फेल हो गया था । इसके बाद इसने अपने मित्र से 4 हजार रुपये उधार तीन चार दिनों के लिये मांगे थे , मित्र द्वारा मात्र 3 सौ रुपये होने की बात कहकर यही रुपये दिया गया ,जानकारी मिली है । पुलिस इस एंगिल के आधार पर और अपहरण होने की संभावना , दोनों पहलुओं के आधार पर जांच में जुटी हुई है ।