Home
/
Unlabelled
/
बीजेपी के अधिकांश सांसदों के टिकट कटने की खबरों पर अखिलेश यादव का कटाक्ष : विकास पूंछ रहा है ..... यानी बीजेपी मान चुकी है कि अधिकांश फेल , सांसद फेल तो कप्तान पास कैसे ? , फिर कप्तान पर यह नियम लागू क्यो नही ?
बीजेपी के अधिकांश सांसदों के टिकट कटने की खबरों पर अखिलेश यादव का कटाक्ष : विकास पूंछ रहा है ..... यानी बीजेपी मान चुकी है कि अधिकांश फेल , सांसद फेल तो कप्तान पास कैसे ? , फिर कप्तान पर यह नियम लागू क्यो नही ?

20 मार्च 2019 ।।
लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट में हो रही देरी के बीच ऐसी चर्चा है कि बीजेपी अपने कई मौजूदा सासंदों का टिकट काट सकती है. इसी को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर कटाक्ष करते हुए सवाल किया कि क्या आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हार का डर सता रहा है? और इसीलिए वह अपने अधिकांश सांसदों की टिकट काट रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये फ़ार्मूला टीम पर ही नहीं कप्तान पर भी लागू होना चाहिए.
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, "विकास’ पूछ रहा है... सत्ताधारी दल अपने अधिकांश सांसदों को फिर से टिकट क्यों नहीं दे रहा है? इसका मतलब उन्होंने मान ही लिया है कि वो फ़ेल हो चुके हैं. ये फ़ार्मूला टीम पर ही नहीं कप्तान पर भी लागू होना चाहिए.
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, "विकास’ पूछ रहा है... सत्ताधारी दल अपने अधिकांश सांसदों को फिर से टिकट क्यों नहीं दे रहा है? इसका मतलब उन्होंने मान ही लिया है कि वो फ़ेल हो चुके हैं. ये फ़ार्मूला टीम पर ही नहीं कप्तान पर भी लागू होना चाहिए.
‘विकास’ पूछ रहा है... सत्ताधारी दल अपने अधिकांश सांसदों को फिर से टिकट क्यों नहीं दे रहा है? इसका मतलब उन्होंने मान ही लिया है कि वो फ़ेल हो चुके हैं. ये फ़ार्मूला टीम पर ही नहीं कप्तान पर भी लागू होना चाहिए.#VikasPoochhRahaHai#MahaParivartan
इससे पहले छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन ने कहा कि भाजपा इस चुनाव में प्रदेश के सभी 10 सांसदों को बदल देगी. वहीं सूत्रों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) मुरली मनोहर जोशी का टिकट कानपुर से काट सकती है. इनकी जगह पार्टी उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना को टिकट दिया जा सकता है. कहा जा रहा है कि राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह को एटा से टिकट दिया जा सकता है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर से वाराणसी से चुनाव लड़ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में अपने 24 प्रत्याशियों का लिस्ट जारी किया है ।
लिस्ट के तहत बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान गृहमंत्री राजनाथ सिंह किस्मत वाले हैं. वे इस बार भी लखनऊ से ही ताल ठोकेंगे. वहीं, स्मृति ईरानी इस बार भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से मैदान में उतरेंगी. इसी तरह केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा गौतमबुद्ध नगर, हेमा मालिनी मथुरा, रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ग़ाज़ीपुर और वीरेंदर सिंह भदोही से चुनावी दंगल में कूद सकते हैं. वहीं, रमाशंकर कठेरिया को आगरा, राघव लखनपाल को सहारनपुर, सत्यपाल सिंह को बागपत और कीर्ति वर्धन सिंह को गोंडा से टिकट दिया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, कंवर सिंह तंवर अमरोहा, महेंद्र नाथ पांडे चंदौली, संतोष गंगवार बरैली, विनोद सोनकर कौशाम्बी और कृष्ण राज शाहजहांपुर से चुनाव लड़ सकते हैं.
बीजेपी के अधिकांश सांसदों के टिकट कटने की खबरों पर अखिलेश यादव का कटाक्ष : विकास पूंछ रहा है ..... यानी बीजेपी मान चुकी है कि अधिकांश फेल , सांसद फेल तो कप्तान पास कैसे ? , फिर कप्तान पर यह नियम लागू क्यो नही ?
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
March 20, 2019
Rating: 5
