Breaking News

खुशखबरी :गाजीपुर से दिल्ली-कोलकाता के लिए हवाई सेवा जून से

खुशखबरी :गाजीपुर से दिल्ली-कोलकाता के लिए हवाई सेवा जून से
ए कुमार की रिपोर्ट

गाजीपुर 10 मार्च 2019 ।।
   केंद्रीय संचार और रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि जून में गाजीपुर से दिल्ली और कोलकाता के लिए हवाई सेवा शुरू की जाएगी। शहर के आमघाट स्थित जलकल परिसर में नौ करोड़ की लागत से 84 विकास कार्यों के शिलान्यास के दौरान उन्होंने यह घोषणा की।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास में कनेक्टिविटी का बड़ा महत्व होता है। इसलिए गाजीपुर से हवाई यातायात सेवा शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि 2014 तक देश में कुल 47 एयरपोर्ट थे, लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद आज यह संख्या 103 हो गई है। कहा कि आने वाले समय में 23 और एयरपोर्ट देश में बन जाएंगे।

उन्होंने आमघाट स्थित जलकल परिसर में नौ करोड़ की लागत से 84 विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इसके अलावा नमामि गंगे परियोजना के तहत छह गंगा घाटों के सुंदरीकरण का भी शिलान्यास किया।

उन्होंने कहा कि नमामि गंगे परियोजना का काम जब शुरू हुआ था तो गति धीमी थी लेकिन पिछले दो-ढाई साल में इस योजना के अंतर्गत 136 बड़ी परियोजनाएं बनीं। इनमें 64 परियोजनाओं पर काम चल रहा है। बाकी पर भी काम जल्द शुरू किया जाएगा।