Home
/
Unlabelled
/
मनोरंजन : पवन अक्षरा के "होली में आग लागल" वाले सुपरहिट होली गीत को सुनकर होली को मनाये और रंगीन
मनोरंजन : पवन अक्षरा के "होली में आग लागल" वाले सुपरहिट होली गीत को सुनकर होली को मनाये और रंगीन

20 मार्च 2019 ।।
होली का पावन त्योहार बस एक ही दिन दूर है और पूरे भारत में इस त्योहार की तैयारी ज़ोरो शोरों पर है. भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी लंबे समय तक साथी रहीं अक्षरा सिंह ने होली का एक सुपरहिट गीत बनाया था जो इस बार भी होली पर जमकर रंग जमाएगा. 'होली में आग लागल' नाम के इस गीत में अक्षरा और पवन नज़र आ रहे हैं.
अक्षरा अपने जीजा बने पवन को रंग लगाने के लिए कहती है लेकिन पवन बताते हैं कि उनकी पिचकारी कौआ ले गया है और अब वो रंग लगाने में असमर्थ हैं.
ये गाना साल 2018 में आया था और अब जब पवन अक्षरा की जोड़ी साथ काम नहीं कर रही है. ऐसे में इस जोड़ी के फैन्स के लिए यही एक गाना बचा है जो इस होली उन्हें इस जोड़ी की याद दिलाएगा. पवन सिंह के इस गाने में खुद पवन सिंह के अलावा अक्षरा और प्रियंका सिंह ने आवाज़ दी है.
Youtube पर इस गाने को 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है और इसका कारण इस गाने का कमाल का संगीत है.
देखें 'होली में आग लागल' हिट भोजपुरी गाना यहां-
मनोरंजन : पवन अक्षरा के "होली में आग लागल" वाले सुपरहिट होली गीत को सुनकर होली को मनाये और रंगीन
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
March 20, 2019
Rating: 5
