Breaking News

लखनऊ से सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर : भाजपा गठबंधन और महा गठबंधन को लेकर ओमप्रकाश राजभर और अरविंद राजभर में मतभेद , लखनऊ में हुई बैठक रही हंगामेदार

लखनऊ से सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर : भाजपा गठबंधन और महा गठबंधन को लेकर ओमप्रकाश राजभर और अरविंद राजभर में मतभेद , लखनऊ में हुई बैठक रही हंगामेदार
ए कुमार

लखनऊ 28 मार्च 2019 ।। अब तक अपनी मर्जी से पार्टी चलाने वाले ओमप्रकाश राजभर को अब पार्टी में ही चुनौती मिलने लगी है , फैसले के खिलाफ आवाज भी उठने लगी है । जी हां , सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का अंदेशा आजकल गलत साबित होता जा रहा है । जो राजभर हवा का रुख भांप कर हमेशा फायदे वाला फैसला लेते थे , आज उनकी सोच का पहली बार जोरदार तरीके से विरोध हुआ है । यह हुआ हैै ,आज भासपा के शीर्ष नेताओं के बीच भाजपा गठबंधन के साथ रहने या सपा बसपा के महागठबंधन के साथ चला जाय , पर निर्णय के लिये आहूत बैठक में । बता दे कि भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश सरकार के मंत्री भाजपा नेतृत्व से 5 लोक सभा सीटों की मांग की है जिसमे घोषी लोक सभा की सीट अपने पुत्र अरविंद राजभर के लिये मांगी है । जबकि सूत्रों ने बताया है कि भाजपा ने राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन न होने की बात कहकर एक भी सीट देने से मना कर दिया है जबकि अनुप्रिया पटेल की पार्टी को दो सीट भाजपा ने दे दिया है । इसी से खफा होकर श्री राजभर भाजपा के गठबंधन से निकल कर सपा बसपा वाले महा गठबंधन में शामिल होने के पक्ष में है । वही मंत्री जी के  पुत्र और पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव और निगम के चेयरमैन अरविंद राजभर सीट न भी मिलने पर भाजपा के साथ ही बने रहने के पक्ष में है । सूत्रों ने बताया है कि दोनों नेताओं में जमकर तकरार की शक्ल में बहस हुई है । सूत्रों की माने तो राजभर भाजपा की एक दो दिन में निकलने वाली सीट के प्रत्याशियों की सूची को देखने तक किसी के साथ गठबंधन न करने की राय मान गए है । अब देखना है कि जिस बेटे के लिये श्री राजभर घोषी सीट को निर्द्वंद बना कर सांसद बना चाहते है , क्या अरविंद राजभर अपने पिता के निर्णय के साथ चलेंगे ,?