बलिया : राम मंदिर विवाद पर बोले भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह : यह मुकदमा ही गलत है , मैं जज होता तो पहले ही दिन मामला कर देता खारिज
राम मंदिर विवाद पर बोले भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह : यह मुकदमा ही गलत है , मैं जज होता तो पहले ही दिन मामला कर देता खारिज
शशि कुमार की रिपोर्ट
बलिया 10 मार्च 2019 ।। शनिवार को बलिया रेलवे स्टेशन पर सांसद भरत सिंह द्वारा स्वचालित सीढ़ी के आधारशिला रखे जाने के अवसर पर पहुंचे बैरिया के भाजपा विधायक और अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सुरेंद्र सिंह ने सुप्रीम कोर्ट और राम मंदिर पर बड़ा बयान दिया है । श्री सिंह ने कहा कि इस विवाद के अब तक कोर्ट में चलते रहना ही दुर्भाग्य की बात है । कहा कि अगर मैं जज होता तो इसको पहली तारीख में ही खारिज कर देता । कहा कि वरासत हमेशा खानदान के लोगो की होती है , जब कोई बाबर की खानदान का है ही नही तो मुकदमा कैसा ?
राम मंदिर मुद्दे पर सरकार अध्यादेश क्यो नही लायी ? जब कि आप भी कहते थे कि 2019 के चुनाव के पहले राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा ? के जबाब में श्री सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो जाना चाहिये था । क्या यह भाजपा नेतृत्व की कमी के चलते हुआ है ? के जबाब में कहा कि नही , चूंकि मामला कोर्ट में लंबित है इस लिये नेतृत्व ने कोई कदम नही उठाया । एससी/एसटी एक्ट पर तो सरकार ने तुरंत अध्यादेश लागू किया था तो फिर राम मंदिर पर क्यो नही लायी अध्यादेश ? के जबाब में कहा कि एससी/एसटी एक्ट में फैसला होने के बाद अध्यादेश आया था जबकि राम मंदिर मुद्दा अभी अदालत में पेंडिंग है । अगर फैसला आ गया होता तो मोदी जी , लोक सभा और राज्यसभा की भूमिका शुरू हो गयी होती ।
शशि कुमार की रिपोर्ट
बलिया 10 मार्च 2019 ।। शनिवार को बलिया रेलवे स्टेशन पर सांसद भरत सिंह द्वारा स्वचालित सीढ़ी के आधारशिला रखे जाने के अवसर पर पहुंचे बैरिया के भाजपा विधायक और अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सुरेंद्र सिंह ने सुप्रीम कोर्ट और राम मंदिर पर बड़ा बयान दिया है । श्री सिंह ने कहा कि इस विवाद के अब तक कोर्ट में चलते रहना ही दुर्भाग्य की बात है । कहा कि अगर मैं जज होता तो इसको पहली तारीख में ही खारिज कर देता । कहा कि वरासत हमेशा खानदान के लोगो की होती है , जब कोई बाबर की खानदान का है ही नही तो मुकदमा कैसा ?
राम मंदिर मुद्दे पर सरकार अध्यादेश क्यो नही लायी ? जब कि आप भी कहते थे कि 2019 के चुनाव के पहले राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा ? के जबाब में श्री सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो जाना चाहिये था । क्या यह भाजपा नेतृत्व की कमी के चलते हुआ है ? के जबाब में कहा कि नही , चूंकि मामला कोर्ट में लंबित है इस लिये नेतृत्व ने कोई कदम नही उठाया । एससी/एसटी एक्ट पर तो सरकार ने तुरंत अध्यादेश लागू किया था तो फिर राम मंदिर पर क्यो नही लायी अध्यादेश ? के जबाब में कहा कि एससी/एसटी एक्ट में फैसला होने के बाद अध्यादेश आया था जबकि राम मंदिर मुद्दा अभी अदालत में पेंडिंग है । अगर फैसला आ गया होता तो मोदी जी , लोक सभा और राज्यसभा की भूमिका शुरू हो गयी होती ।
एयर स्ट्राइक के बाद बंगाल की सीएम ममता बनर्जी , बसपा प्रमुख मायावती और कांग्रेस के नेताओ द्वारा सबूत मांगे जाने पर बैरिया विधायक ने विपक्षियों को खूब खरी खोटी सुनायी । वही इस सवाल पर कि आप लोग देश भक्ति के मुद्दे की बजाय विकास के मुद्दे पर क्यो नही चुनाव मैदान में जा रहे है ? के जबाब में कहा कि विकास की बात करते है आप , विकास तो हमने इतना किया है कि जनता तृप्त हो गयी है और आगामी चुनाव में विकास से तृप्त जनता ईवीएम के पास पहुंचते ही भाजपा के कमल निशान वाले बटन को ही दबायेगी । आगामी 2019 का चुनाव हिंदुस्तान बनाम पाकिस्तान के मुद्दे पर होगा । हिंदुस्तान में पाकिस्तान परस्त लोग मोदी विरोध में वोट देंगे और देश से प्रेम करने वाले लोग मोदी को वोट देंगे । मोदी जीतेंगे तो देश का कोई कोना नही बचेगा जहां पटाखा न बजेगा और स्थितिया विपरीत हुई तो पाकिस्तान के गलियों में जश्न मनेगा और भारत में मातम ।