Breaking News

गोरखपुर : दहेज हत्या में दिखायी गयी मृतका आठ माह बाद मिली जिंदा ,थानाध्यक्ष की सूझबूझ ने निर्दोष ससुरालियों को जेल जाने से बचाया

दहेज हत्या में दिखायी गयी मृतका आठ माह बाद मिली जिंदा ,थानाध्यक्ष की सूझबूझ ने निर्दोष ससुरालियों को जेल जाने से बचाया  
ए कुमार

गोरखपुर 26 मार्च 2019 ।। बीते अगस्त 2018 को एक विवाहिता के पिता ने कैम्पियरगंज थाने में दी तहरीर ,मेरी बेटी की शादी कैम्पियरगंज थाना के चकदहा में हुई है,जहां पर उसके पति और ससुराल वालों ने मेरी लड़की की दहेज की माँग पूरा न होने पर उसकी हत्या कर लाश को कही फेक दिया है ।

बीते 8 महीनों में कई जिम्मेदार आये गए लेकिन नही पता लगा पाए कि आखिर सीमा का क्या हुआ जिंदा है या मुर्दा है?

नए थानेदार राणा देवेंद्र ने SSP के निर्देश पर ASP /CO के नेतृत्व में इसको चैलेंज की तरह लिया और 8 महीने के बाद दुनिया और माता पिता भाई बहनों के नज़र में मर चुकी सीमा को कैम्पियरगंज रेलवे स्टेशन से जिंदा गिरफ्तार कर जाँच में जुट गये।

चकदहा गाँव के साथ अगल बगल के गाव के लोग प्रभारी कैम्पियरगंज के भूरी भूरी प्रसंसा करते हुए कह रहे हैं एक तरफ तो 8 महीने से मिस्ट्री बनी हुई सीमा को बरामद कर लिया।दूसरी तरफ उसके निर्दोष ससुराल पक्ष को हत्या जैसे अपराध में जेल जाने से बचा लिया।