बलिया : बैरिया विधायक की शिकायत और सदर तहसीलदार की जांच में प्रथम दृष्टया लेखपाल रिश्वत मांगने का दोषी , रामगढ़ /गंगापुर लेखपाल रामजी वर्मा निलम्बित
बैरिया विधायक की शिकायत और सदर तहसीलदार की जांच में प्रथम दृष्टया लेखपाल रिश्वत मांगने का दोषी , रामगढ़ /गंगापुर लेखपाल रामजी वर्मा निलम्बित
बलिया 9 मार्च 2019 ।। बलिया जनपद के सदर तहसील में प्रधान मंत्री सम्मान निधि योजना में किसानों के खाते में इस योजना की क़िस्त भेजवाने के लिये अनुचित लाभ लेने की कोशिश करने वाले/लेने वाले एक लेखपाल को निलंबित किये जाने का समाचार मिल है । बताया जाता है कि बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह से गंगापुर/रामगढ़ के किसानों ने क्षेत्रीय लेखपाल रामजी वर्मा पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त खातों में भेजने के लिये किसानों से अनुचित धनाग्रह किया और लिया जा रहा है , की शिकायत की थी । श्री सिंह ने किसानों की शिकायतों के साथ अपने पैड पर इस गंभीर प्रकरण की शिकायत जिलाधिकारी बलिया से की । डीएम बलिया ने इस के जांच के लिये उप जिलाधिकारी सदर बलिया को आदेशित किया । उप जिलाधिकारी सदर अश्वनी श्रीवास्तव ने तहसीलदार सदर गुलाब चन्द्रा को जांच अधिकारी बनाकर इसकी तत्काल जांच कर आख्या देने का आदेश दिया । आदेश मिलने के बाद श्री चन्द्रा ने शिकायत करने वाले किसानों के बयान लिये जिनमे यह बात सामने आयी कि लेखपाल रामजी वर्मा ने अवैध धन उगाही की या प्रयास किया । धन उगाही की बात सामने आते ही तहसीलदार सदर ने अपनी रिपोर्ट एसडीएम सदर को सौप दी । जिसके आधार पर उप जिलाधिकारी सदर ने तत्काल प्रभाव से लेखपाल रामजी वर्मा को निलंबित कर दिया है । लेखपाल के निलंबन की खबर मिलते ही लेखपालो में हड़कम्प मच गया है ।
बलिया 9 मार्च 2019 ।। बलिया जनपद के सदर तहसील में प्रधान मंत्री सम्मान निधि योजना में किसानों के खाते में इस योजना की क़िस्त भेजवाने के लिये अनुचित लाभ लेने की कोशिश करने वाले/लेने वाले एक लेखपाल को निलंबित किये जाने का समाचार मिल है । बताया जाता है कि बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह से गंगापुर/रामगढ़ के किसानों ने क्षेत्रीय लेखपाल रामजी वर्मा पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त खातों में भेजने के लिये किसानों से अनुचित धनाग्रह किया और लिया जा रहा है , की शिकायत की थी । श्री सिंह ने किसानों की शिकायतों के साथ अपने पैड पर इस गंभीर प्रकरण की शिकायत जिलाधिकारी बलिया से की । डीएम बलिया ने इस के जांच के लिये उप जिलाधिकारी सदर बलिया को आदेशित किया । उप जिलाधिकारी सदर अश्वनी श्रीवास्तव ने तहसीलदार सदर गुलाब चन्द्रा को जांच अधिकारी बनाकर इसकी तत्काल जांच कर आख्या देने का आदेश दिया । आदेश मिलने के बाद श्री चन्द्रा ने शिकायत करने वाले किसानों के बयान लिये जिनमे यह बात सामने आयी कि लेखपाल रामजी वर्मा ने अवैध धन उगाही की या प्रयास किया । धन उगाही की बात सामने आते ही तहसीलदार सदर ने अपनी रिपोर्ट एसडीएम सदर को सौप दी । जिसके आधार पर उप जिलाधिकारी सदर ने तत्काल प्रभाव से लेखपाल रामजी वर्मा को निलंबित कर दिया है । लेखपाल के निलंबन की खबर मिलते ही लेखपालो में हड़कम्प मच गया है ।