गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय बना भारत का पहला विश्वविद्यालय जिसने शोध के लिये करायी ऑन लाइन प्रवेश परीक्षा ,आज की परीक्षा सकुशल सम्यन्न
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय बना भारत का पहला विश्वविद्यालय जिसने शोध के लिये करायी ऑन लाइन प्रवेश परीक्षा ,आज की परीक्षा सकुशल सम्यन्न
ए कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 10 मार्च 2019 ।।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की शोध पात्रता परीक्षा का पहला चरण आज शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो गया। आज तीन पालियों में 18 विषयों के कुल 3255 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।इसके साथ ही दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा कराने वाला पहला राज्य विवि बन गया।*
महानगर के 7 विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा को व्यवस्थित और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए बहुस्तरीय प्रबन्ध किये गए थे। प्रत्येक केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों और मेटल डिटेक्टर जांच के बाद अभ्यर्थी निर्दिष्ट कम्प्यूटर सेट पर बैठे। निर्धारित समय पर अभ्यर्थियों की स्क्रीन पर प्रश्न दिखने लगे। सुगमतापूर्ण तरीके से अभ्यर्थियों ने अपना प्रश्नपत्र पूरा कर लिया। इस दौरान केंद्रों पर अपनी सुरक्षा व्यवस्था के अलावा पुलिस प्रशासन की निगरानी भी रही। परीक्षा के पश्चात पर्यवेक्षकों और अभ्यर्थियों ने इस नए अनुभव की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
दोपहर के सत्र में गृहविज्ञान की कुछ अभ्यर्थियों ने केंद्र पर्यवेक्षकों से यह मांग की कि उनके प्रश्नपत्र हिंदी में भी होने चाहिए। विज्ञान संकाय के अन्य विषयों की तरह गृह विज्ञान का प्रश्नपत्र भी अंग्रेजी में ही था फिर भी विवि ने अभ्यर्थियों से उनकी मांग सम्बन्धी प्रतिवेदन लिए। शोध पात्रता परीक्षा के समन्वयक प्रो हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि इन प्रतिवेदनों को सक्षम समिति में रखकर शीघ्र इस विषय मे निर्णय ले लिया जाएगा।
प्रो सिन्हा ने बताया कि आज वाणिज्य, इतिहास, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, बायोटेक्नॉलॉजी, व्यवसाय प्रशासन, माइक्रोबायोलॉजी, अर्थशास्त्र, इलेक्ट्रॉनिक्स, अंग्रेजी, गृहविज्ञान, विधि, मंच कला, दर्शन शास्त्र, शारीरिक शिक्षा, सांख्यिकी, शिक्षाशास्त्र और भूगोल के पंजीकृत 4082 अभ्यर्थियों में से 79.7 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। सोमवार को 19 विषयों की परीक्षा होगी।
.................
*11 मार्च 2019* की परीक्षा
*प्रथम सत्र*
प्राणि विज्ञान, भौतिकी, समाजशास्त्र, रक्षा अध्ययन, दृश्यकला, पर्यावरण विज्ञान
*द्वितीय सत्र*
वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, मनोविज्ञान, कृषि
*तृतीय सत्र*
प्राचीन इतिहास, हिन्दी, उर्दू, कंप्यूटर साइंस
...............
परीक्षा दोनों दिन तीन-तीन सत्रों में आयोजित होगी।
प्रथम सत्र सुबह 9.15 बजे से 10.45 तक,
द्वितीय सत्र दोपहर 12.45 बजे से 2.15 तक
तृतीय सत्र शाम 4.15 बजे से 5.45 तक
हालांकि अभ्यर्थियों को अन्य जरूरी औपचारिकताओं के लिए प्रवेश पत्र पर उल्लिखित समय पर केंद्र पर उपस्थित होना होगा।
..........................................
*अभ्यर्थियों को अपने साथ ले जाना होगा*-
1. प्रवेश पत्र
2. एक पासपोर्ट साइज फोटो
3 .फोटो युक्त पहचान पत्र
4 .फोटोयुक्त पहचान पत्र की एक फोटो कॉपी
......................................
*ये चीजें न लाएं-*
1. कोई बैग
2. पर्स
3. घड़ी
4. मोबाइल फोन
5.कैलकुलेटर
6.कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट
7. कोई अन्य कागज, लिफाफा या पैकेट
........
*कल इन केंद्रों पर होगी परीक्षा*
1. मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी
2. बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गीडा
3. स्टूडेन्ट कम्प्यूटर्स ऑनलाइन , गोलघर
4. एओसी ऑनलाइन, हरिहर प्रसाद दुबे मार्ग
5. सृष्टि ऑनलाइन, स्पोर्ट्स कालेज रोड
6. कैवेलियर एनीमेशन, सिसोदिया हॉस्पिटल के बगल में,बशारतपुर, मेडिकल कालेज रोड
ए कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 10 मार्च 2019 ।।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की शोध पात्रता परीक्षा का पहला चरण आज शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो गया। आज तीन पालियों में 18 विषयों के कुल 3255 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।इसके साथ ही दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा कराने वाला पहला राज्य विवि बन गया।*
महानगर के 7 विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा को व्यवस्थित और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए बहुस्तरीय प्रबन्ध किये गए थे। प्रत्येक केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों और मेटल डिटेक्टर जांच के बाद अभ्यर्थी निर्दिष्ट कम्प्यूटर सेट पर बैठे। निर्धारित समय पर अभ्यर्थियों की स्क्रीन पर प्रश्न दिखने लगे। सुगमतापूर्ण तरीके से अभ्यर्थियों ने अपना प्रश्नपत्र पूरा कर लिया। इस दौरान केंद्रों पर अपनी सुरक्षा व्यवस्था के अलावा पुलिस प्रशासन की निगरानी भी रही। परीक्षा के पश्चात पर्यवेक्षकों और अभ्यर्थियों ने इस नए अनुभव की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
दोपहर के सत्र में गृहविज्ञान की कुछ अभ्यर्थियों ने केंद्र पर्यवेक्षकों से यह मांग की कि उनके प्रश्नपत्र हिंदी में भी होने चाहिए। विज्ञान संकाय के अन्य विषयों की तरह गृह विज्ञान का प्रश्नपत्र भी अंग्रेजी में ही था फिर भी विवि ने अभ्यर्थियों से उनकी मांग सम्बन्धी प्रतिवेदन लिए। शोध पात्रता परीक्षा के समन्वयक प्रो हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि इन प्रतिवेदनों को सक्षम समिति में रखकर शीघ्र इस विषय मे निर्णय ले लिया जाएगा।
प्रो सिन्हा ने बताया कि आज वाणिज्य, इतिहास, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, बायोटेक्नॉलॉजी, व्यवसाय प्रशासन, माइक्रोबायोलॉजी, अर्थशास्त्र, इलेक्ट्रॉनिक्स, अंग्रेजी, गृहविज्ञान, विधि, मंच कला, दर्शन शास्त्र, शारीरिक शिक्षा, सांख्यिकी, शिक्षाशास्त्र और भूगोल के पंजीकृत 4082 अभ्यर्थियों में से 79.7 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। सोमवार को 19 विषयों की परीक्षा होगी।
.................
*11 मार्च 2019* की परीक्षा
*प्रथम सत्र*
प्राणि विज्ञान, भौतिकी, समाजशास्त्र, रक्षा अध्ययन, दृश्यकला, पर्यावरण विज्ञान
*द्वितीय सत्र*
वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, मनोविज्ञान, कृषि
*तृतीय सत्र*
प्राचीन इतिहास, हिन्दी, उर्दू, कंप्यूटर साइंस
...............
परीक्षा दोनों दिन तीन-तीन सत्रों में आयोजित होगी।
प्रथम सत्र सुबह 9.15 बजे से 10.45 तक,
द्वितीय सत्र दोपहर 12.45 बजे से 2.15 तक
तृतीय सत्र शाम 4.15 बजे से 5.45 तक
हालांकि अभ्यर्थियों को अन्य जरूरी औपचारिकताओं के लिए प्रवेश पत्र पर उल्लिखित समय पर केंद्र पर उपस्थित होना होगा।
..........................................
*अभ्यर्थियों को अपने साथ ले जाना होगा*-
1. प्रवेश पत्र
2. एक पासपोर्ट साइज फोटो
3 .फोटो युक्त पहचान पत्र
4 .फोटोयुक्त पहचान पत्र की एक फोटो कॉपी
......................................
*ये चीजें न लाएं-*
1. कोई बैग
2. पर्स
3. घड़ी
4. मोबाइल फोन
5.कैलकुलेटर
6.कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट
7. कोई अन्य कागज, लिफाफा या पैकेट
........
*कल इन केंद्रों पर होगी परीक्षा*
1. मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी
2. बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गीडा
3. स्टूडेन्ट कम्प्यूटर्स ऑनलाइन , गोलघर
4. एओसी ऑनलाइन, हरिहर प्रसाद दुबे मार्ग
5. सृष्टि ऑनलाइन, स्पोर्ट्स कालेज रोड
6. कैवेलियर एनीमेशन, सिसोदिया हॉस्पिटल के बगल में,बशारतपुर, मेडिकल कालेज रोड