Home
/
Unlabelled
/
लखनऊ : सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने किया बीजेपी पर प्रहार, अपना काम दिखाये बीजेपी ?
लखनऊ : सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने किया बीजेपी पर प्रहार, अपना काम दिखाये बीजेपी ?
लखनऊ : सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने किया बीजेपी पर प्रहार, अपना काम दिखाये बीजेपी ?
ए कुमार
लखनऊ 14 मार्च 2019 ।।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जहां बीजेपी पर जमकर हल्ला बोला, वही कहा कि सपा बसपा दोनों पार्टी अपनी-अपनी सीटों का जल्द एलान करेगी’ । कहा कि हमारा प्रचार अभियान पश्चिम से शुरू होगा । बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने अगर कोई विकास का काम किया है तो उसको बताये , जनता को गुमराह न करे । प्रदेश में गोवंशों से हो रही खेती के नुकसान पर यूपी सरकार को घेरते हुए कहा कि आज आलम यह हो गया है कि जो किसान खेत जोत बो कर घर पर थोड़ा आराम कर लेता था , अब उससे यूपी सरकार की नीतियों के चलते आराम हराम ही गया है और किसान खेत की रखवाली करने के लिये विवश है । बेरोजगारी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रति वर्ष करोड़ो बेरोजगारों को नौकरी देने का वादा करने वाली बीजेपी की सरकार में नौजवानों के पास सर्टिफिकेट/डिग्री तो है पर नौकरी नही । आगामी चुनाव में बीजेपी नेताओं द्वारा 73 सीट जीतने के दांवे पर श्री यादव ने कहा कि भाजपा ने स्वयं ही यह बात कही है कि वह 73 सीट जीतेगी पर यह नही कहा है कि यूपी में जीतेगी । सपा बसपा के गठबंधन पर बीजेपी द्वारा लगातार कटाक्ष किये जाने के जबाब में श्री यादव ने कहा कि यह दो दलों का ही नही जनता के विचारों का गठबंधन है । आगामी चुनाव में इस गठबंधन के पक्ष में ऐतिहासिक परिणाम आने वाले है । हमारे गठबंधन के प्रत्याशी अभी से जीत कैसे हासिल होगी इसकी तैयारी शुरू कर दे । कांग्रेस द्वारा लगातार अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करने से क्या गठबंधन को नुकसान नही होगा ? के जबाब में श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस से हमारा दो सीट का ही समझौता है । शेष सीटो पर इनके प्रत्याशी उतारने से गठबंधन को कोई नुकसान नही होगा । क्या अब भी कांग्रेस से गठबंधन या समझौता हो सकता है के जबाब में कहा कि अब इस समय गठबंधन की बात नहीं हो सकती
है । क्या बीजेपी द्वारा राष्ट्र प्रेम के नाम पर चुनाव जीतने का प्रयास किया जा रहा है ? पर तंज कसते हुए श्री यादव ने कहा कि जो बीजेपी दुश्मनों के सिर नहीं ला पाई , वह अब जनता को धोखा दे रही ,यह जनता जान चुकी है और वह आगामी चुनाव में बीजेपी को हराकर सबक सिखाएगी ।
लखनऊ : सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने किया बीजेपी पर प्रहार, अपना काम दिखाये बीजेपी ?
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
March 14, 2019
Rating: 5
