Breaking News

नरही(बलिया)में तेंदुए प्रकरण का अपडेट :आतंक के साये का नही हुआ अंत , दहशत का बढ़ गया क्षेत्रफल ,वन विभाग के शिकारियों को मांद में नही मिला तेंदुआ , वन जन्तु मंत्री उपेंद्र तिवारी के क्षेत्र में दहशत

नरही(बलिया)में तेंदुए प्रकरण का अपडेट :आतंक के साये का नही हुआ अंत , दहशत का बढ़ गया क्षेत्रफल ,वन विभाग के शिकारियों को मांद में नही मिला तेंदुआ , वन जन्तु मंत्री उपेंद्र तिवारी के क्षेत्र में दहशत
मधुसूदन सिंह 


बलिया 21 मार्च 2019 ।।  पिछले मंगलवार से 
तेंदुए के आतंक के साये में जी रहे नरही ग्राम सभा के बरकंटी और इसके आसपास के लोगो को दहशत के साये में जीने को मजबूर करने वाले हिंसक तेंदुए के मांद में न मिलने से  जहां कुछ राहत मिली वही अन्य गांवों के लोगो मे दहशत फैल गई हैं । कारण कि पहले यह बरकंटी के लोगो के लिये ही खतरा था लेकिन आज से यह भरौली से लेकर आदर्श नगर के गंगा तटीय लगभग 11 हजार हेक्टेयर जमीन पर लगे जंगल के कारण और इसके छुपने के सुरक्षित जगह मिलने से आसपास के सैकड़ो गांवो के लिये खतरा बन गया है । यानी यह खतरा कम नही हुआ बल्कि इस दायरा बढ़ गया है । बता दे कि यह क्षेत्र प्रदेश के जन्तु व  वन राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी का विधान सभा क्षेत्र भी है । मंगलवार को इस घटना को सुनते ही मंत्री उपेंद्र तिवारी बुधवार को घटना स्थल पर गये । साथ ही घायलो के हालचाल भी लिये ।
 मीडिया से बात करते हुए श्री तिवारी ने साफ कहा कि इस क्षेत्र में इतने बड़े गंगा के तटीय इलाके में जंगल होने से हिसक जीवो का बसेरा रहता है । मंत्री जी के ही शब्दों में तीन साल पहले इस क्षेत्र में जंगली सुअरो ने कई लोगो को घायल किया था , रसड़ा क्षेत्र में हिंसक तेंदुए को जब तक पकड़ा गया कई लोगो को घायल कर चुका था । इतनी जानकारी और क्षेत्र के इतिहास भूगोल की पूरी कुंडली जानने वाले माननीय मंत्री जी पिछले दो साल पहले जब मंत्री बनाये गए थे तो क्षेत्र के गढ़हांचल के लोगो मे उम्मीद जगी थी कि वन जन्तु मंत्री बनने से इस क्षेत्र के जंगली और हिंसक जन्तुओ से मंत्री जी सुरक्षित करने के बाद प्रति वर्ष हजारो एकड़ की फसल को जंगली खूंखार सुअरो से बचाने के उपाय करने का काम करेंगे । पर दुर्भाग्यवश क्षेत्रीय लोगो की सोच आज भी सोच ही रह गयी । सुअरो से खून पसीने की कमाई से तैयार फसल को जहां बर्बाद होते देखना इस क्षेत्र के लोगो की नियति बन गयी है , वही अब तो जान माल पर भी संकट खड़ा हो गया है । बलिया में वन विभाग के पास मंत्री का क्षेत्र होने के वावजूद कोई स्पेशल व्यवस्था नही है । डंडो के सहारे हिंसक जीवो को काबू करेंगे वन विभाग के लोग । सुनिये घटना स्थल पर बुधवार को पहुंचे माननीय मंत्री जी मीडिया से क्या कह रहे है ---


पुलिस को अक्सर जनता के द्वारा लांछित किया जाता है । वही पुलिस जब समय से पहुंचती है तो कैसे अपने क्षेत्र के लोगो की जान बचाने के लिये अपनी जान को भी खतरे में डालकर रक्षा करने का प्रयास करती है , यह मंगलवार को बरकंटी गांव में देखने को मिला । जब उप निरीक्षक पंकज सिंह ग्रामीण को बचाने के लिये तेंदुए से भीड़ गये , जिसके कारण तेंदुए ने इनको भी बुरी तरह घायल कर दिया । चार लोगों को तेंदुए जैसे जानवर द्वारा घायल किये जाने की खबर के बाद बुधवार को घटना स्थल पर पहुंची डीएफओ बलिया श्रद्धा यादव ने मीडिया से बातचीत में साफ कहा कि हमारा प्रयास जानवर को जिंदा पकड़ने का रहता है , इसी लिये हमारे जवानों के हाथों में हथियार के रूप में मात्र डंडे है । जब कहा गया कि अगर इनके ऊपर ही जानवर ने अगर आक्रमण कर दिया तो ये लोग कैसे बचेंगे ? के जबाब में श्रीमती यादव ने कहा कि इसी लिये तो इनको समूह में रहने की हिदायत दी गयी है । अब यह समझ मे नही आ रहा है कि 4 से 5 सौ लोगो के समूह पर जब वह हिंसक जानवर हमला कर सकता है तो 4 से 5 लोगो के समूह की क्या औकात है । सुनिये मंत्री जी के क्षेत्र को हिंसक जानवरो से बचाने के लिये बलिया के वन विभाग कितना मुस्तैद और जरूरी असलहों व संसाधनों से सुसज्जित है । सुनिये डीएफओ साहिबा की ही जुबानी ---




गुरुवार को महराजगंज और लखनऊ से ट्रेंड कर्मी और पिंजड़ा भी आ गया । जिस मांद को दो दिनों से घेर कर वन विभाग के कर्मी निगरानी कर रहे थे उसको जेसीबी से खोदा गया तो उसमें कोई भी जानवर नही मिला । गांव के ही एक हिम्मती युवक बिट्टू राय ने पहले बांस से खोद कर फिर अंदर जाकर देखा और बाहर आकर जो बताया उसके अनुसार उसमे कोई जानवर नही है , सिर्फ मांस के लोथड़े दिखायी दे रहे थे । अब सवाल यह उठता है कि तीन दिनों से नरही क्षेत्र के लोगो को दहशत के साये में जीने को मजबूर करने वाला तेंदुआ गया कहां? उसके यहां से बच निकलने का मतलब साफ है कि अब वह भरौली से लेकर आदर्श नगर तक के दियरांचल के गांवों में कही भी हमला कर सकता है , दियारे में जानवरों को चराने गए चरवाहों और जानवरों किसी पर भी हमला कर सकता है । क्षेत्रीय लोगो की माने तो जब तक यह पकड़ा नही जाता है , रात की नींद तो उड़ी ही रहेगी ।