Breaking News

बलिया : स्थानीय अधिकारियों ने पूर्व की तरफ जाने वाली ट्रेनों के बदले मार्ग , रसड़ा मऊ भटनी सिवान छपरा के रास्ते भेजी ट्रेनें , ताप्ती गंगा के डिरेल होने से हुआ परिवर्तन

बलिया : स्थानीय अधिकारियों ने पूर्व की तरफ जाने वाली ट्रेनों के बदले मार्ग , रसड़ा मऊ भटनी सिवान छपरा के रास्ते भेजी ट्रेनें , ताप्ती गंगा के डिरेल होने से हुआ परिवर्तन
शशिकुमार

बलिया 31 मार्च 2019 ।।
  रविवार की सुबह करीब 10 बजे छपरा सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के गौतम स्थान रेलवे स्टेशन पर डिरेल होने से इस मार्ग पर चलने वाली कई एक्सप्रेस , मेल, और पैसेंजर ट्रेनों का आवागमन  बाधित हुआ है ।
यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसके लिये स्थानीय रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी सहयोग करते दिखे । स्थानीय अधिकारियों ने जहां पूरब से आने वाली गाड़ियों के सम्बंध में समय समय पर जानकारी ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से देते रहे, वही यहां पहुंच चुकी पूरब जाने वाली गाड़ियों को अपने उच्चाधिकारियों से अनुमति लेकर वाया रसड़ा मउ भटनी सिवान छपरा के रास्ते रवाना करते दिखे । वैसे ट्रेन के डिरेल होने से
ट्रेन यात्रियों को काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है।स्टेशन पर किसी प्रकार की परेशानी यात्रियों को न हो।को देखते हुये रेलवे और जिला प्रशासन चौकन्ना दिखा।