Breaking News

गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन पर आज राष्ट्रीय शोक : सादगी , सत्यनिष्ठा और समर्पण की प्रतिमूर्ति थे पर्रिकर : राष्ट्रपति

पीएम मोदी , कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पक्ष विपक्ष के अनेक नेताओं ने दी ट्विटर के माध्यम से श्रद्धाजंलि
18 मार्च 2019 ।।

गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार को 63 की उम्र में निधन हो गया. वह पैनक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे थे. पिछले साल फरवरी में उनकी बीमारी का पता चला था जिसके बाद से न्यूयॉर्क, दिल्ली, मुंबई और गोवा के अस्पतालों में उनका इलाज चला.

मनोहर पर्रिकर विधायक चुने जाने वाले और देश के किसी राज्य के मुख्यमंत्री बनने वाल पहले IITian थे. पर्रिकर के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके निधन का समाचार देते हुए उन्हें सत्यनिष्ठा की मिसाल बताया. उन्होंने लिखा, 'गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. उन्होंने दृढ़ता और गरिमा से अपनी बीमारी का सामना किया. सार्वजनिक जीवन में सत्यनिष्ठा और समर्पण के प्रतीक रहे पर्रिकर ने गोवा की और भारत की जो सेवा की है, वह हमेशा याद रखी जाएगी.'



पर्रिकर के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किये. पहले ट्वीट में पर्रिकर के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'एक सच्चे देशभक्त और असाधारण प्रशासक. उन्हें हर कोई पसंद करता था. देश के लिए उनका योगदान कई पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा. उनके निधन से गहरा शोक लगा है. मेरी संवेदना उनके परिवार और समर्थकों के साथ है'