Breaking News

बागी बलिया में आज फिर होगा भरत सिंह के समर्थन में बड़ा प्रदर्शन : भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन कर फिर से भरत सिंह को टिकट देने की हो रही है मांग

बागी बलिया में आज फिर होगा भरत सिंह के समर्थन में बड़ा प्रदर्शन : भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन कर फिर से भरत सिंह को टिकट देने की हो रही है मांग

बलिया 28 मार्च 2019 ।। बलिया संसदीय क्षेत्र से वर्तमान सांसद भरत सिंह का टिकट काटकर बलिया में जन्मे भदोही को कर्मभूमि बना चुके भदोही के वर्तमान सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को बलिया से टिकट देने की घोषणा का बुधवार से जबरदस्त विरोध शुरू हो गया है । कल भरत सिंह के समर्थन में भाजपा कार्यकर्त्ताओ और पदाधिकारियों , ग्राम प्रधानों, सभासदों के एक बड़े समूह ने "वीरेंद्र सिंह मस्त वापस जाओ , बलिया की मजबूरी है भरत सिंह जरूरी है " आदि के नारे लगाते हुए भाजपा के जिला कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे के माध्यम से पत्र भेजकर पार्टी आला कमान से अपने निर्णय को बदलने और भरत सिंह को दुबारा टिकट देने की मांग की है । गुरुवार को भी 11 बजे दिन में भरत सिंह के समर्थन में कार्यकर्त्ताओ द्वारा पार्टी के जिला कार्यालय पर 11 बजे दिन में विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा । बता दे कि कल भरत सिंह भी नईदिल्ली में अपने कार्यकर्त्ताओ से बातचीत में रुंधे हुए गले से बोले कि मेरे साथ साजिश हुई है जो लोग (वीरेंद्र सिंह मस्त) अपना घर (भदोही की सीट) नही बचा सके , वो मेरे घर को जला रहे है ।
बुरा नहीं माना, यह गलती हमारी,
जो मर्ज़ी कहो, इजाज़त जो दी है ।
खता हो गई, अब बगावत भी होगी,
गुलामी नहीं की, पार्टी से मोहब्बत ही की है ।।
वही भरत सिंह समर्थको ने आज भी जोरदार प्रदर्शन भाजपा कार्यालय पर करने की घोषणा कर रखी है । इनका कहना है कि जब तक भरत सिंह को टिकट दिये जाने की घोषणा नही होती है , हम लोग विरोध प्रदर्शन जिला मुख्यालय से लेकर बलिया संसदीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत स्तर तक करते रहेंगे । जिला पंचायत सदस्य अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि 
हम अम्न चाहते है मगर जुल्म के खिलाफ
 अगर जंग लाज़मी है तो फिर जंग ही सही ।।
 वही सांसद प्रतिनिधि डॉ कुंवर अरुण सिंह गामा ने कहा कि बलिया लोक सभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने के वावजूद सांसद भरत सिंह जी का टिकट कटना किसी की बड़ी साजिश का नतीजा है । पहली बार बलिया को फुल टाइमर सांसद मिला था , साजिश के तहत एक बार फिर पार्ट टाइमर को सांसद बनाने की गहरी साजिश हो रही है लेकिन बलिया की जनता ऐसा नही होने देगी । हमारी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से बलिया के आवाम की आवाज को सुनकर पुनः भरत सिंह को ही टिकट देने की इल्तजा है क्योंकि --
 वो ही शाह चाहते है,जो गुलाम चाहते है 
कोई चाहता ही कब है जो आवाम चाहते है
 इसी बात पर है बरहम से सितमगरान ए आजम
 कि जो छिन गया है हमसे वो मक़ाम चाहते है ।।
अब देखना यह है कि कार्यकर्त्ताओ की यह आवाज  और विरोध प्रदर्शनों की गूंज की गूंज पार्टी आला कमान के कानों तक कब तक पहुंचती है ।