बलिया से ग्रामीणों से ठगी का सनसनीखेज मामला : आधार कार्ड बनवाने , संशोधन में अवैध वसूली , पोस्ट आफिस में हो रही है वसूली
बलिया से ग्रामीणों से ठगी का सनसनीखेज मामला : आधार कार्ड बनवाने , संशोधन में अवैध वसूली , पोस्ट आफिस में हो रही है वसूली
मधुसूदन सिंह की रिपोर्ट
बलिया 12 मार्च 2019 ।। भारत सरकार के मुखिया पीएम मोदी कहते है कि न खाऊंगा न खाने दूंगा । इसको रोकने के लिये आधार कार्ड को सरकारी सहायता प्राप्त करने के लिये अनिवार्य किया गया , आधार कार्ड बनवाने में धांधली न हो इसके लिये पोस्ट आफिस को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गयी । अब पीएम की सोच के विपरीत पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी ही अवैध वसूली करने लगे तो क्या कहेंगे ? जी हां ,हम बात कर रहे है बलिया जनपद के चिलकहर पोस्ट ऑफिस की जहां आधार कार्ड बनवाने , संशोधन कराने के लिये प्रति व्यक्ति 120 रुपये की अवैध वसूली की जा रही है । जबकि सरकार के द्वारा नये आधार कार्ड के बनवाने के लिये कोई शुल्क नही रखा गया है जबकि संशोधन के लिये 30 रुपये रखा गया है । इस संबंध में जब पोस्ट मास्टर सुशील कुमार से बात की गयी तो उन्होंने अवैध वसूली होने से ही साफ मुकर गये , जब कहा गया कि सबके सामने आपकी बगल में यह वसूली हो रही है और आपको पता नही तो देखिए कैसे बगले झांक रहे है । जब इनसे आधार कार्ड बनवाने के लिये सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क क्या है बताने को कहा गया तो बोले कि नये आधार कार्ड के लिये कोई शुल्क नही है जबकि संशोधन पर 50 रुपये शुल्क निर्धारित है । अब कैमरे के सामने हुए लेनदेन और दिन के उजाले में सबके सामने अवैध वसूली को भी अगर पोस्ट मास्टर साहब को नही दिखाई दे रहा है तो इसको क्या कहेंगे ? साहब या तो हिस्सेदारी लेते है या धृतराष्ट्र की तरह अंधे हो गये है । आधार कार्ड बनवाने आये नवजवान विशाल के बयान और पैसा देते हुए वीडियो को देखकर स्वयं अंदाज लगाइये कि भ्रष्टाचार की जड़ कितनी गहरी है , कही आपके क्षेत्र में भी तो नही फैली है ? जागरूक बनिये , सजग रहिये ।
मधुसूदन सिंह की रिपोर्ट
बलिया 12 मार्च 2019 ।। भारत सरकार के मुखिया पीएम मोदी कहते है कि न खाऊंगा न खाने दूंगा । इसको रोकने के लिये आधार कार्ड को सरकारी सहायता प्राप्त करने के लिये अनिवार्य किया गया , आधार कार्ड बनवाने में धांधली न हो इसके लिये पोस्ट आफिस को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गयी । अब पीएम की सोच के विपरीत पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी ही अवैध वसूली करने लगे तो क्या कहेंगे ? जी हां ,हम बात कर रहे है बलिया जनपद के चिलकहर पोस्ट ऑफिस की जहां आधार कार्ड बनवाने , संशोधन कराने के लिये प्रति व्यक्ति 120 रुपये की अवैध वसूली की जा रही है । जबकि सरकार के द्वारा नये आधार कार्ड के बनवाने के लिये कोई शुल्क नही रखा गया है जबकि संशोधन के लिये 30 रुपये रखा गया है । इस संबंध में जब पोस्ट मास्टर सुशील कुमार से बात की गयी तो उन्होंने अवैध वसूली होने से ही साफ मुकर गये , जब कहा गया कि सबके सामने आपकी बगल में यह वसूली हो रही है और आपको पता नही तो देखिए कैसे बगले झांक रहे है । जब इनसे आधार कार्ड बनवाने के लिये सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क क्या है बताने को कहा गया तो बोले कि नये आधार कार्ड के लिये कोई शुल्क नही है जबकि संशोधन पर 50 रुपये शुल्क निर्धारित है । अब कैमरे के सामने हुए लेनदेन और दिन के उजाले में सबके सामने अवैध वसूली को भी अगर पोस्ट मास्टर साहब को नही दिखाई दे रहा है तो इसको क्या कहेंगे ? साहब या तो हिस्सेदारी लेते है या धृतराष्ट्र की तरह अंधे हो गये है । आधार कार्ड बनवाने आये नवजवान विशाल के बयान और पैसा देते हुए वीडियो को देखकर स्वयं अंदाज लगाइये कि भ्रष्टाचार की जड़ कितनी गहरी है , कही आपके क्षेत्र में भी तो नही फैली है ? जागरूक बनिये , सजग रहिये ।