Breaking News

मुरली मनोहर जोशी ने टिकट कटने के बाद कहा - पार्टी ने चुनाव लड़ने से किया मना

आडवाणी के बाद मुरली मनोहर जोशी का भी टिकट कटा

26 मार्च 2019 ।।

वरिष्ठ बीजेपी नेता और कानपुर से सांसद मुरली मनोहर जोशी ने साफ किया कि वह इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं. जोशी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, पार्टी आलाकमान ने आडवाणी की तरह उनसे चुनाव न लड़ने को कहा है.'
 बयान में श्री जोशी ने बताया कि पार्टी महासचिव रामलाल ने उनसे इस बाबत बात की और चुनाव लड़ने से मना किया. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक संदेश पर वायरल हो रहा है. कानपुर के वोटर्स के नाम यह संदेश कथित रूप से जोशी ने लिखा है, जिसमें उन्होंने लोकसभा चुनाव से दूर रहने का जिक्र किया है ।

इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में जोशी ने अपनी वाराणसी सीट पीएम नरेंद्र मोदी के लिए छोड़ दी और खुद कानपुर से खड़े हुए थे. यहां उन्होंने 57% वोट हासिल कर शानदार जीत हासिल की थी.

इस मामले पर संपर्क किए जाने पर बीजेपी नेता सिद्धांर्थ नाथ सिंह ने कहा, 'हमने अपने 'मार्गदर्शक' से बात की है. पार्टी को खड़ा करने में उनके योगदान के लिए हम हमेशा से उनके आभारी रहा हूं... अभी चिल्लापुकार मचा रहे लोगों को पूछना चाहिए कि मुलायम सिंह यादव जी को उनकी सीट से टिकट क्यों नहीं मिला.'