आईपीएल 2019 : सैम कर्रन की हैट्रिक ने पंजाब को दिलायी दिल्ली पर सनसनीखेज जीत
2 अप्रैल 2019 ।।
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली पर सनसनीखेज जीत हासिल कर ली. पंजाब को 14 रनों से जीत हासिल हुई और वो 3 मैचों में जीत हासिल कर अब अंक तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज हो गई है. पंजाब की जीत में सैम कर्रन का अहम योगदान रहा, जिन्होंने इस मैच में हैट्रिक ली. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 166 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 152 रन ही बना सकी. एक समय दिल्ली की टीम बड़ी आसानी से जीत हासिल करती दिख रही थी लेकिन 17वें ओवर से पंजाब के गेंदबाजों ने पूरा मैच पलट कर रख दिया. दिल्ली ने 16 गेंदों के अंदर महज 8 रन के अंदर अपने आखिरी 7 विकेट गंवा दिए.
ऐसे ढही दिल्ली की पारी
ऐसे ढही दिल्ली की पारी
विकेट गिरने का सिलसिला रिषभ पंत से शुरू हुआ. 17वें ओवर की चौथी गेंद पर रिषभ पंत 39 रन बनाकर बोल्ड हो गए. इसकी अगली ही गेंद पर ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को अश्विन ने रन आउट कर दिया. स्कोर में 3 रन ही जुड़े थे कि कॉलिन इनग्राम भी आउट हो गए. इसके बाद हर्षल पटेल, हनुमा विहारी, कागिसो रबाडा और संदीप लामिछाने के विकेट भी ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गए.
आपको बता दें आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब इतनी जल्दी किसी टीम के आखिरी 7 विकेट गिर गए हों. दिल्ली ने महज 8 रनों पर अपने 7 विकेट गंवाए. साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स ने दिल्ली के खिलाफ 12 रनों के अंदर 7 विकेट गंवाए थे. राजस्थान रॉयल्स ने 2010 में बैंगलोर के खिलाफ आखिरी 7 विकेट 17 रनों के अंदर गंवा दिए थे.
आईपीएल 2019 : सैम कर्रन की हैट्रिक ने पंजाब को दिलायी दिल्ली पर सनसनीखेज जीत
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
April 02, 2019
Rating: 5