Breaking News

गोरखपुर पुलिस का सराहनीय कार्य : 24 घंटे के अंदर घर से भागे हुए लड़के का मुम्बई में करायी बरामदगी ,एसएसपी की ततपरता से मिली सफलता

गोरखपुर पुलिस का सराहनीय कार्य : 24 घंटे के अंदर घर से भागे हुए लड़के का मुम्बई में करायी बरामदगी ,एसएसपी की ततपरता से मिली सफलता

ए कुमार 
गोरखपुर 2 अप्रैल 2019 ।। कहते है कि पुलिस जब चाह दे तो क्या नही सम्भव है । जी हां , यह सोलह आने सच बात है और इसको साबित किया है गोरखपुर के एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता की त्वरित सोच और कार्यवाई ने जिससे कम से कम एक ऐसे मुकदमे को लिखने से गोरखपुर पुलिस बच गयी जिसमे निरपराधों का नामजद होने से फंसना लाजमी था । बता दे कि ऐसे केसों में परिजन अपने दुश्मनों का नाम तहरीर में देकर एफआईआर दर्ज करा देते है और निरीह लोग गुनाहगार बन जाते है । बता दे कि 24 घण्टे पहले घर से गायब हुए एक किशोर की जो घर से एक्टर बनने के लिये मुम्बई के लिये भाग गया था , गोरखपुर पुुलिस ने
मुम्बई पुलिस की मदद से बरामद करने में सफलता पायी है ।बता दे कि खोराबार थाना क्षेत्र का रहने वाला और 10 वी का छात्र अंशुल तिवारी सोमवार को स्कूल जाने के लिये निकला और शाम को वापस घर नही आया तो परिजनों को बेचैनी हो गयी । आसपास काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने इसकी सूचना खोराबार थाने को दी । घटना की जानकारी होने पर एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता ने इसको चैलेंज के रूप में लेकर SP सिटी को इसका जिम्मा सौंपा । एसपी सिटी के पर्वेक्षण में और CO कैंट के नेतृत्व में प्रभारी खोराबार और चौकी इंचार्ज रामगढ ताल का प्रयाश  रंग लाया और मात्र 24 घंटे के अंदर गायब छात्र को सकुशल बरामद किया ।
  बता दे कि एसएसपी और एसपी सिटी के निर्देशन में CO कैंट के नेतृत्व में प्रभारी खोराबार और चौकी इंचार्ज रामगढ ताल ने रात भर हर एंगल और संभावित स्थान पर गायब छात्र की खोजबीन की ।
घर पर छानबीन के दौरान छात्र के सामानों में  मुंबई के कुछ नम्बर मिले , साथ ही घर से  6 हज़ार नगद भी गायब होने की बात परिजनों ने बतायी ।यह भी कहा कि  उसकी फिल्मों में काम करने की काफी रुचि है।

इतनी जानकारी के बाद गोरखपूर पुलिस ने मुंबई पुलिस से संपर्क साध कर गायब छात्र की  जनकारी और फोटो को साझा किया । जानकारी साझा होने के कुछ ही घण्टो में मुंबई पुलिस चित्र के आधार पर युवक की फ़िल्म इंडस्ट्री इलाके से सकुशल बरामद कर गोरखपुर पुलिस को इसकी सूचना दी ।
 अपने लाडले के मिलने की जानकारी मिलते ही परिजनों की आंखों से  खुशी के आंसू निकलने लगे और सबने बार बार  SSP सुनील गुप्ता और गोरखपुर पुलिस के अधिकारियों को धन्यवाद देने लगे ।