लखनऊ से बड़ी खबर : खाकी पर लगा दाग :जेल गया 65 लाख की वसूली का आरोपी दरोगा, बर्खास्तगी की तैयारी ,एसपी बाराबंकी के निलंबन हेतु डीजीपी ने चुनाव आयोग से मांगी अनुमति
लखनऊ से बड़ी खबर : खाकी पर लगा दाग :जेल गया 65 लाख की वसूली का आरोपी दरोगा, बर्खास्तगी की तैयारी ,एसपी बाराबंकी के निलंबन हेतु डीजीपी ने चुनाव आयोग से मांगी अनुमति
ए कुमार
(सांकेतिक फोटो)
लखनऊ 3 अप्रैल 2019 ।। यूपी पुलिस की वर्दी पर कुछ अधिकारियों कर्मचारियों के कुकृत्यों के चलते दाग लग गयी है । डीजीपी ओपी सिंह ने त्वरित कार्यवाई कराते हुए आरोप दरोगा को जहां गिरफ्तार कराया है वही एसपी बाराबंकी को निलंबित करने के लिये चुनाव आयोग से अनुमति भी मांगी है । बता दे कि विश्वास ट्रेडिंग कंपनी के निदेशकों से 65 लाख की वसूली के आरोपी दरोगा अनूप यादव को पुलिस ने मंगलवार को भ्रष्टाचार निवारण के विशेष न्यायाधीश अनिल कुमार के समक्ष पेश किया। वहां से उसे 16 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया। उधर, क्राइम ब्रांच की टीम ने फरार निलंबित सिपाही की तलाश में दबिश और महिला आरक्षी उसकी पत्नी से पूछताछ की। दोनों पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू हो गई।
सरकारी वकील नवीन त्रिपाठी ने बताया कि विश्वास ट्रेडिंग कंपनी के शंकर गायन ने शनिवार को हजरतगंज कोतवाली में दर्ज कराई प्राथमिकी में बाराबंकी क्राइम ब्रांच के अनूप कुमार यादव व उसके साथियों पर 65 लाख की वसूली का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि अनूप ने कंपनी के प्रसनजीत सरदार, शंकर गायन और धीरज श्रीवास्तव को जांच के बहाने कंपनी से संबंधित दस्तावेज के साथ 10 जनवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुलाया। इसी मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक की इस मामले में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित करने हेतु चुनाव आयोग से अनुमति मांगी है । अनुमति मिलते ही 65 लाख की वसूली प्रकरण में एसपी बाराबंकी का निलंबन तय है । साथ ही क्या इस मामले में एसपी की भी संलिप्तता है ? की भी जांच चल रही है ।
ए कुमार
(सांकेतिक फोटो)
लखनऊ 3 अप्रैल 2019 ।। यूपी पुलिस की वर्दी पर कुछ अधिकारियों कर्मचारियों के कुकृत्यों के चलते दाग लग गयी है । डीजीपी ओपी सिंह ने त्वरित कार्यवाई कराते हुए आरोप दरोगा को जहां गिरफ्तार कराया है वही एसपी बाराबंकी को निलंबित करने के लिये चुनाव आयोग से अनुमति भी मांगी है । बता दे कि विश्वास ट्रेडिंग कंपनी के निदेशकों से 65 लाख की वसूली के आरोपी दरोगा अनूप यादव को पुलिस ने मंगलवार को भ्रष्टाचार निवारण के विशेष न्यायाधीश अनिल कुमार के समक्ष पेश किया। वहां से उसे 16 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया। उधर, क्राइम ब्रांच की टीम ने फरार निलंबित सिपाही की तलाश में दबिश और महिला आरक्षी उसकी पत्नी से पूछताछ की। दोनों पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू हो गई।
सरकारी वकील नवीन त्रिपाठी ने बताया कि विश्वास ट्रेडिंग कंपनी के शंकर गायन ने शनिवार को हजरतगंज कोतवाली में दर्ज कराई प्राथमिकी में बाराबंकी क्राइम ब्रांच के अनूप कुमार यादव व उसके साथियों पर 65 लाख की वसूली का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि अनूप ने कंपनी के प्रसनजीत सरदार, शंकर गायन और धीरज श्रीवास्तव को जांच के बहाने कंपनी से संबंधित दस्तावेज के साथ 10 जनवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुलाया। इसी मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक की इस मामले में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित करने हेतु चुनाव आयोग से अनुमति मांगी है । अनुमति मिलते ही 65 लाख की वसूली प्रकरण में एसपी बाराबंकी का निलंबन तय है । साथ ही क्या इस मामले में एसपी की भी संलिप्तता है ? की भी जांच चल रही है ।