Breaking News

भीमपुरा बलिया : क्षेत्र में शांति व्यवस्था सुदृढ़ रखने और आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने के लिये एसओ भीमपुरा की टॉम और सीआईएसएफ की टीम ने किया रूट मार्च

क्षेत्र में शांति व्यवस्था सुदृढ़ रखने और आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने के लिये एसओ भीमपुरा की टॉम और सीआईएसएफ की टीम ने किया रूट मार्च
बृजेश सिंह




भीमपुरा बलिया 2 अप्रैल 2019 ।।  लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने व क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से मंगलवार को थाना प्रभारी  सत्येन्द्र राय के नेतृत्व में सीआईएसएफ के  जवानों ने रूट मार्च निकाला। इस दौरान थाना प्रभारी ने  क्षेत्र में जवानों के साथ भ्रमण कर आदर्श आचार संहिता का पालन करने एवं शांति व्यवस्था व निर्भीक होकर मतदान करने के लिए क्षेत्रवासी से अपील की कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति अपने पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव बनाता है या अपने पक्ष में रहने के लिए डरा धमका रहा है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। निर्भय व निष्पक्ष होकर मतदान करें कहा कि चुनाव के दौरान दहशत फैलाने वाले मतदाताओं को डराने और धमकाने वाले की सूची तैयार की जा रही है। यदि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से चुनाव में मतदाता को भड़काने धमकाने की कोशिश की तो पुलिस कडी कारवाई करने के लिए बाध्य है व उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई जाएगी जवानों का रूट मार्च बरौली बाजार , इब्राहिमपट्टी, उधरन, भीमपुरा बाजार होते हुए कसेसर तक निकाला गया। इस दौरान एसआई गोपाल मौर्या, रामनक्षत्र, केके त्रिपाठी, जगदीश सिंह, सिद्धनाथ सहित सीआईएसएफ व पुलिस के जवान मौजूद रहे।