Breaking News

गोरखपुर में कांग्रेस , सपा पर हमला करते हुए बोले सीएम योगी : पहले पाकिस्तान और चीन दिखाते थे आंख मगर अब किसी की हिम्मत नहीं पड़ती

पहले पाकिस्तान और चीन दिखाते थे आंख मगर अब किसी की हिम्मत नहीं पड़ती - योगी आदित्यनाथ

आजादी के बाद देश में कांग्रेस की सरकार बनी और 2014 आते आते पूरे देश में अराजकता फैल गई

कांग्रेस ने हिन्दुओं को आतंकवादी कहा, समाजवादी पार्टी ने राम मंदिर में हमला करने वाले आतंकवादियों के मुकदमें वापस लिए

यूपी आज सुरक्षित, यूपी में उद्योग लगाना चाहते हैं उद्योगपति
ए कुमार


गोरखपुर 1 अप्रैल 2019 ।। लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गोरखपुर स्थित दिग्विजयनाथ पी. जी. कॉलेज में शिक्षक सम्मलेन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि शिक्षक समाज का सजग प्रहरी है,शिक्षक का चरित्र आचार्य चाणक्य की तरह होना चाहिए, जो भावी पीढ़ी को सजग बना सके,सीएम ने कहा कि समाज में जो गलत कार्यों में आवाज़ नहीं उठता वी भी उतना ही दोषी होता है। सीएम ने कहा आज ये देश पीएम मोदी के नेतृत्व में बहुत आगे बड़ा है ये परिवर्तन पहले क्यों नहीं हुआ। सीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आजादी के बाद देश में कांग्रेस की सरकार बनी और 2014 आते आते पूरे देश में अराजकता, फैल गई और देश की एक तिहाई से ज्यादा आबादी नक्सल वाद से ग्रस्त हो गई। भारत में बेरोजगारी बढ़ी और पलायन शुरू हो गया। लोगों को लगने लगा कि अब लोकतंत्र खत्म हो गया है।



 सीएम योगी ने कहा कि 2014 से पहले पाकिस्तान और चीन हमें आंख दिखाते थे मगर अब मोदी जी के नेतृत्व में किसी की हिम्मत नहीं होती पुलवामा हमले के 72 घंटों के अंदर एयर स्ट्राइक कर हमने अतांकवादियों की उनके घर में घुस कर मारा। वहीं दोकलाम मामले में भी चीन को पीछे हटना पड़ा।

जनता कह रही है एक बार फिर बने मोदी सरकार

सीएम योगी ने कहा कि पहली बार किसी सरकार के लिए हर व्यक्ति कह रहा है कि एक बार फिर मोदी जी की सरकार बने। जनता पीएम मोदी के 5 वर्षों के कार्यकाल से प्रभावित हुई हैं।उन्होंने पहले संघठन ने नरेंद्र मोदी पर भरोसा किया फिर पूरे देश ने।

पाकिस्तान से ज्यादा कांग्रेस परेशान

भारत के मिशन अंतरिक्ष से कांग्रेस परेशान है और वो सवाल उठा रहे हैं  कि भारत ने ऐसा क्यों किया,जिस मामले में पाकिस्तान को परेशान होना चाहिए था मगर कांग्रेस परेशान हो रही है। सीएम योगी ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय मंचों पर उद्घाटन के लिए मोदी जी को बुलाया जाता है,कांग्रेस पार्टी को देश के विकास से तकलीफ होती है। पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि वो देश के जवानों के शौर्य पर सवाल उठाते हैं, एयर स्ट्राइक का सबूत मांगते है। कांग्रेस को सेना जी कर्यवाई पर खुशी नहीं होती उन्हें शक होता है उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में 7 बार आतंकवादी हमले हुए जिसमें 2 बार आतंकवादियों को सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से मुंह तोड़ जवाब दिया मगर विपक्ष इससे उदास हो जाता है।

सीएम ने गिनाई बीजेपी सरकार की उपलब्धियां

 सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने 1.5 करोड़ लोगों को घर, 9.5 करोड़ लोगों को  शौचालय, 4 करोड़ से ज्यादा लोगों को विद्युत कनेक्शन, 7 करोड़ लोगों को रसोई गैस,13 करोड लोगों को मुद्रा लोन,12.5 करोड़ किसानों को पीएम किसान के तहत सालाना 6 हजार रूपए, फसल बीमा योजना,कृषि सिंचाई योजना,50 करोड़ गरीबों को स्वास्थ्य बीमा ,पीएम स्टैंडअप योजना जिसमें अनुसूचित जनजातियों के लिए लोन,स्किल डेवलपमेंट,उड़ान योजना से देश के करोड़ों लोगों को लाभ पहुंचाया गया है। सीएम ने ये भी कहा कि 2014 में भारत विश्व में 11 वीं अर्थव्यवस्था लेकिन जल्द भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में ही 6 वीं और टॉप 3 में होगी। कुंभ की चर्चा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 2013 में 12 करोड,कुंभ में आए थे। तो वहीं 2019 में 24 करोड़ लोगों ने कुंभ में स्नान किया।

कांग्रेस ने हिन्दुओं को कहा आतंकी तो समाजवादी पार्टी ने आतंकियों से लिए मुकदमें वापस

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष कहते हैं की उन्हे आतंकियों से नहीं भारत के लोगों से खतरा है। कांग्रेस ने हिन्दुओं को आतंकवादी कहा, समाजवादी पार्टी ने राम मंदिर में हमला करने वाले आतंकवादियों के मुकदमें वापस लिए।

यूपी आज सुरक्षित, यूपी में उद्योग लगाना चाहते हैं उद्योगपति

सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश पूरी तरह सुरक्षित है,अपराधी या तो जेल में हैं या उनका रामनाम सत्य हो गया। 2 साल पहले प्रदेश की बहन बेटियां, व्यापारी कोई सुरक्षित नहीं था, समाजवादी पार्टी और बीएसपी की सरकारों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश कश्मीर बन गया था लोग लगातार पलायन कर रहे थे मगर आज हालात बदल गए हैं। आज देश का हर बड़ा उद्योगपति यूपी में इन्वेस्टमेंट करना चाहता है। टीसीएस (टाटा), सैमसंग जैसी कम्पनियां प्रदेश छोड़ के जाना चाहती थी मगर हमारी सरकार बनने के बाद हमने उनकी हर तरह की समस्या का समाधान किया। आज टीसीएस नोएडा में नई यूनिट शुरू करने वाली हैं जहां 25 हजार रोजगार मिलेगा साथ ही सैमसंग देश का सबसे बड़ा मोबाइल उद्योग लगा रही है।

सीएम योगी ने कहा आज देश का हर हिस्सा बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज नॉर्थ ईस्ट में भी हिंसा को रोका गया है।

मणिपुर,असम,त्रिपुरा,असम,नागालैण्ड में बीजेपी की सरकार है वहां भी। अबपूरी तरह शांति बहाल हुई है। सीएम  सभा में मौजूद सभी लोगों से समाज को जागरूक करने की अपील की।