सीडीओ देवरिया ने जागरूकता के लिये दिया नारा : सबसे ज्यादे हो मतदान, देवरिया बने देश की शान
सबसे ज्यादे हो मतदान, देवरिया बने देश की शान
कुलदीपक पाठक
देवरिया 1 अप्रैल 2019 ।। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप शिव शरणप्पा जी0एन0 ने ‘‘सबसे ज्यादा हो मतदान, देवरिया बने देश की शान’’ का नारा देते हुए रोडवेज बस स्टैंड पर आयोजित स्वीप कार्यक्रम के दौरान मातधिकार के प्रति लोगो को जागरुक करने के लिए आटो रिक्शा, ई-रिक्शा तथा बसो पर स्टीकर चस्पा किए जाने की पहल करते हुए कहा कि मतदान जैसे कार्य में सभी लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारी को निभाये, जिससे एक अच्छे एवं मजबूत लोकतंत्र की स्थापना सुनिश्चित हो, जिससे देश विकास की नई-नई उचाईयों पर मुकाम हासिल करें।मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र में सभी का अधिकार है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी लोभ लालच में आये स्वतंत्र रुप से करें। उन्होने कहा कि मताधिकार ही एक ऐसा अधिकार है, जिसमें पूर्ण समानता रहती है और उसकी ताकत सामान होती है, इसमें किसी प्रकार का छोटे-बडे, धर्म-जात, ऊच-नीच का भेद नही होता है, इसके लिये हम सभी को यह प्रयास करना होगा कि जिसका भी मतदाता सूची में नाम जुडा है, वह आगामी 19 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करें, और जो अपनी अर्हता पूर्ण कर चुका है और उसका नाम मतदाता सूची में नही है तो वह अपना नाम मतदाता सूची में जुडवाने के लिए 8 अप्रैल तक निर्धारित फार्म संख्या-6 के माध्यम से प्रक्रिया पूर्ण करते हुए नाम जुडवा सकता है। उन्होने उपस्थित सभी वाहन चालको एवं अन्य लोगो से अपेक्षा की कि वे इस कार्य में अपनी सहभागिता करते हुए इसे सफल बनाये और शतप्रतिशत मतदान कराने के लिए हर संभव प्रयास करें, जिससे मतदान का प्रतिशत बढे और जनपद का भी नाम रौशन हो। उन्होने स्टीकर चस्पा किये वाहनो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।कार्यक्रम में ए0आर0टी0ओ0(प्र0) राजीव चतुर्वेदी, ए0आर0एम0 रोेडवेज, सहित बडी संख्या चालक परिचालक एवं आमजन उपस्थित रहे।
कुलदीपक पाठक
देवरिया 1 अप्रैल 2019 ।। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप शिव शरणप्पा जी0एन0 ने ‘‘सबसे ज्यादा हो मतदान, देवरिया बने देश की शान’’ का नारा देते हुए रोडवेज बस स्टैंड पर आयोजित स्वीप कार्यक्रम के दौरान मातधिकार के प्रति लोगो को जागरुक करने के लिए आटो रिक्शा, ई-रिक्शा तथा बसो पर स्टीकर चस्पा किए जाने की पहल करते हुए कहा कि मतदान जैसे कार्य में सभी लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारी को निभाये, जिससे एक अच्छे एवं मजबूत लोकतंत्र की स्थापना सुनिश्चित हो, जिससे देश विकास की नई-नई उचाईयों पर मुकाम हासिल करें।मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र में सभी का अधिकार है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी लोभ लालच में आये स्वतंत्र रुप से करें। उन्होने कहा कि मताधिकार ही एक ऐसा अधिकार है, जिसमें पूर्ण समानता रहती है और उसकी ताकत सामान होती है, इसमें किसी प्रकार का छोटे-बडे, धर्म-जात, ऊच-नीच का भेद नही होता है, इसके लिये हम सभी को यह प्रयास करना होगा कि जिसका भी मतदाता सूची में नाम जुडा है, वह आगामी 19 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करें, और जो अपनी अर्हता पूर्ण कर चुका है और उसका नाम मतदाता सूची में नही है तो वह अपना नाम मतदाता सूची में जुडवाने के लिए 8 अप्रैल तक निर्धारित फार्म संख्या-6 के माध्यम से प्रक्रिया पूर्ण करते हुए नाम जुडवा सकता है। उन्होने उपस्थित सभी वाहन चालको एवं अन्य लोगो से अपेक्षा की कि वे इस कार्य में अपनी सहभागिता करते हुए इसे सफल बनाये और शतप्रतिशत मतदान कराने के लिए हर संभव प्रयास करें, जिससे मतदान का प्रतिशत बढे और जनपद का भी नाम रौशन हो। उन्होने स्टीकर चस्पा किये वाहनो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।कार्यक्रम में ए0आर0टी0ओ0(प्र0) राजीव चतुर्वेदी, ए0आर0एम0 रोेडवेज, सहित बडी संख्या चालक परिचालक एवं आमजन उपस्थित रहे।
आवश्यक सूचना :
विज्ञापन चलवाकर भुगतान अब तक न देने वाले नेता जी ध्यान दीजिये
देवरिया जनपद के एमएलए पद के भावी प्रत्याशी एक नेता जी है जिन्होंने बलिया एक्सप्रेस पर अपना विज्ञापन चलवाने के बाद तीन माह से भुगतान देने में आना कानी कर रहे है और फोन भी नही उठा रहे है ।
अतः सम्मानित नेता जी से अनुरोध है कि दो दिन में भुगतान उपलब्ध करा दे , अन्यथा कि स्थिति में उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष को सूचित करके उनका नाम इस पोर्टल के प्रत्येक समाचार के साथ बकायेदार के रूप में प्रकाशन शुरू कर दिया जाएगा । अभी मुट्ठी बन्द है तो बन्द ही रहे तो अच्छा है ।