नगरा बलिया : डेढ़ दशक और एक करोड़ की लागत से बनी पानी टंकी बनी शो पीस : नही हुई इससे आजतक पानी की सप्लाई
नगरा बलिया : डेढ़ दशक और एक करोड़ की लागत से बनी पानी टंकी बनी शो पीस : नही हुई इससे आजतक पानी की सप्लाई
दिग्विजय सिंह
नगरा बलिया 3 अप्रैल 2019 ।। एक करोड़ रुपये की लागत से लगभग डेढ़ दशक पूर्व बनी नगरा की पानी टंकी विभागीय उपेक्षा के चलते शोपीस बनी हुई है। दुख: तो यह है कि बाजार में पाइप बिछाए जाने के बाद भी नगरावासियों को स्वच्छ जल मुहैया नहीं हो सका है। एक दशक पूर्व जब इस टंकी का निर्माण हुआ था तो लोगों को लगा कि अब उन्हें स्वच्छ जल मिल सकेगा। निर्माणकार्य पूरा होने के बाद बीजेपी विधायक रामइकबाल सिंह टँकी का लोकार्पण किए थे।श्री सिंह के चुनाव हारने के बाद सपा के निर्वाचित विधायक सनातन पांडेय ने टँकी का दुबारा लोकार्पण किया।यही नही पिछली सपा सरकार में बेल्थरारोड के सपा विधायक गोरख पासवान से भी लोगो ने टँकी से पानी सप्लाई न होने की शिकायत की।पूर्व विधायक द्वारा भी कोई ठोस प्रयास नही किया गया, जिससे नतीजा ढाक के तीन पात ही निकला और टँकी से जलापूर्ति नही हो सकी।सूबे में भाजपा की सरकार बनने पर लोगों को लगा कि टंकी से पानी निकलेगा किन्तु नतीजा सिफर रहा। गर्मी शुरू हो गई है।टँकी की चर्चा फिर लोगो ने शुरू कर दिया है।लोगो को लगा कि लोकसभा चुनाव के मौके पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सांसद और विधायक ध्यान देंगे किंतु जनप्रतिनिधियो की उपेक्षा से लोगो में निराशा है।जहाँ इस टँकी से नगरा बाजार ,नगरा कस्बा ,भगमलपुर, जहाँगीरापुर, चचया,भंडारी, तिलकारी, बलुआ, जजला, सहित एक दर्जन मजरों एवं गावो को पानी की आपूर्ति इस टँकी सर होती किन्तु डेढ़ दशक बाद भी इस टँकी से एक बूंद पानी जलनिगम लोगो को मुहैया नही करा सका है।अब तो टँकी भी देख रेख और उपेक्षा के कारण क्षतिग्रस्त होने लगी है।यह टँकी सिर्फ शोपीस बनकर रह गई है, वही नगरा क्षेत्र के लोगो को कब स्वच्छ जल शासन मुहैया कराएगा, यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है।क्षेत्र पंचायत प्रमुख अनिल सिंह का कहना है कि टँकी से पानी आपूर्ति न होना जलनिगम के अधिकारियों के कारण है।कभी भी ये अधिकारी टँकी के प्रति गम्भीर नही रहे।वही अब तो टँकी तक जाने वाले विद्युत तार पोल भी धरासाई हो चुके है।