जम्मू कश्मीर : गिरफ्तार आतंकी का कबूलनामा : गाड़ी को उड़ाने के लिये फोन से मिला था निर्देश
जम्मू-कश्मीर स्थित जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर दो दिन पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर हुए हमले में गिरफ्तार संदिग्ध फिदायीन ने बताया कि उसे पैरामिलिट्री की गाड़ी को निशाना बनाने का फोन पर निर्देश मिला था.
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार संदिग्ध फिदायीन ने कहा, 'मुझसे फोन पर कहा गया कि मैं काफिले को उड़ा दूं. मेरा काम गाड़ी चलाना और स्विच दबाना था. जब मैं कार में था तब मैंने बटन प्रेस कर दिया था. जब मैंने यह किया तो मैं अकेला था.'
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार संदिग्ध फिदायीन ने कहा, 'मुझसे फोन पर कहा गया कि मैं काफिले को उड़ा दूं. मेरा काम गाड़ी चलाना और स्विच दबाना था. जब मैं कार में था तब मैंने बटन प्रेस कर दिया था. जब मैंने यह किया तो मैं अकेला था.'
सेना और राज्य पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शोपियां जिला निवासी ओवैस अमीन रैदर को गिरफ्तार किया गया. बनिहाल के सबडिविजनल पुलिस ऑफिसर सजाद सरवर ने कहा कि ओवैसे को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह एक सवारी गाड़ी में घाटी की ओर भाग रहा था ।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के नेशनल हाइवे पर शनिवार को एक कार में धमाका होने से अफरा-तफरी मच गई. जिस वक्त कार में धमाका हुआ पास से सीआरपीएफ का काफिला गुजर रहा था. धमाके से CRPF की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है.CRPF के एक वाहन के पिछले हिस्से में आग लग गई थी.