Breaking News

बलिया : पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान में ग्राम स्तरीय कर्मियों की अहम भूमिका: सीडीओ

बलिया : पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान में ग्राम स्तरीय कर्मियों की अहम भूमिका: सीडीओ

कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में खासकर स्वास्थ्य व आंगनबाड़ी विभाग को दिए निर्देश


बलिया 3 अप्रैल 2019: पल्स पोलियो अभियान की तैयारी सम्बन्धी बैठक मुख्य विकास अधिकारी बद्रीनाथ सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को हुई। उन्होंने सभी एमओआईसी व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि पल्स पोलियो व टीकाकरण का कार्य 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को अवश्य लगवाएं। इसमें ग्राम स्तर तक के कर्मियों की भूमिका अहम है और उनका पूरा सहयोग लिया जाए। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व सुपरवाइजर को इस संबंध में निर्देश जारी कर दें। किसी भी हालत में एक भी बच्चा पोलियो की दो खुराक पीने से वंचित नहीं होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन ब्लॉकों की मानिटरिंग अभी तक नहीं हुई है वे शीघ्र कर लें। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग द्वारा पल्स पोलियो अभियान और बच्चों में फैलने वाले रोगों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।