बलिया में भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त के प्रथम आगमन पर भाजपा समर्थक भी हुए मस्त
बलिया 2 अप्रैल 2019 ।।
भाजपा के लोक सभा क्षेत्र 72 बलिया से प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह मस्त के प्रथम बार बलिया आगमन पर बलिया की जनता भी मस्त के साथ मस्त दिखी । श्री मस्त के साथ प्रदेश सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी , सदर विधायक आनन्द स्वरूप शुक्ल , भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता भी काफिले के साथ चल रहे थे । श्री मस्त बलिया जनपद के ही मूल निवासी है और वर्तमान में भदोही से सांसद भी है ।
मालूम हो कि वीरेन्द्र सिंह मस्त का टिकट फाइनल होने के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओ (भरत सिंह समर्थकों )ने जबर्दस्त विरोध किया और शीर्ष नेतृत्व से टिकट बदलने की पुरजोर मांग तक कर डाली थी ।
लेकिन शीर्ष नेतृत्व अपने फैसले को सही ठहराते हुए वीरेन्द्र सिंह मस्त को ही बलिया लोक सभा का प्रत्याशी बनाकर बलिया भेजा और वीरेन्द्र सिंह मस्त के विरोधियो की ज़बान पर रोक लगा दी ।
आज सैकड़ों गाड़ियों का हुजूम लिए श्री मस्त जैसे ही अपने चुनावी क्षेत्र मे पहुंचे अठवा मोड से ही स्वागत का जो दौर शूरू हुआ वो अपने श्री मस्त के पैतृक गांव जाकर ही रुका ।
जगह जगह पटाखे बजाकर ;और ढोल ताशे के साथ समर्थको द्वारा जोरदार स्वागत किया गया । समर्थको का हुजूम सड़क पर ही मस्त के लिये मस्त दिखा ।
बलिया में वीरेंद्र सिंह मस्त का हुआ भव्य स्वागत कार्यकर्ताओं में दिखा काफी जोश और जुनून
आज हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के बलिया लोकसभा की जहां पर भाजपा उम्मीदवार व किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भदोही के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का अपने बलिया लोकसभा संसदीय क्षेत्र में प्रथम बार आगमन हुआ और श्री मस्त प्रत्याशी के रूप में पहली बार जनता से रूबरू हुए ।जहां पर जगह-जगह पर उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया । जनता और कार्यकर्ताओं में जोश और जुनून देखते ही बनता था जिस तरह से गाड़ियों का लंबा ताता व जन समूह का सैलाब रोड पर दिखा और भाजपा उम्मीदवार के स्वागत में ढोल नगाड़ों के साथ में जिस तरह से उनका जिले पर स्वागत हुआ वह निश्चित ही विपक्षी खेमे में हलचल पैदा करने वाला था । वीरेंद्र सिंह मस्त ने जिले में आगमन पर सबसे पहले महर्षि भृगु मुनि के मंदिर पहुंचकर वहां पर माथा टेकते हुए उनके चरणों में शीश नवाते हुए और उनसे आशीर्वाद लेते हुए 2019 बलिया लोकसभा से विजय का शंखनाद किया।
(1)- पत्रकारों से वार्ता करते हुए बलिया लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि हमें भृगु मुनि ने बुलाया है और गुरु मुनि के आशीर्वाद से मैं मातृ ऋण से मुक्त होने के लिए बलिया आया हुआ हूं और मुझे बलिया की जनता का आशीर्वाद चाहिए ।बलिया की जनता का स्नेह चाहिए बलिया की जनता का साथ चाहिए और मैं बलिया लोकसभा से मोदी जी के रथ को निरंतर आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा और बलिया की जनता और बलिया के विकास के बारे में जो मेरे ऊपर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है उसको पूर्ण करने का प्रयास करूंगा ।बलिया की जनता का मुझे पूरी तरह से साथ और सहयोग चाहिए।
बाइट -वीरेंद्र सिंह मस्त (भाजपा प्रत्याशी व किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष)