Home
/
Unlabelled
/
तेलंगाना में राहुल ने KCR पर किया वार -मोदी से मिले हुए हैं KCR, क्या कभी 'चौकीदार चोर' कहा, तो पीएम ने वर्धा में कांग्रेस एनसीपी गठबंधन को बताया कुंभकर्ण जैसा
तेलंगाना में राहुल ने KCR पर किया वार -मोदी से मिले हुए हैं KCR, क्या कभी 'चौकीदार चोर' कहा, तो पीएम ने वर्धा में कांग्रेस एनसीपी गठबंधन को बताया कुंभकर्ण जैसा
1 अप्रैल 2019 ।।
तेलंगाना के जाहिराबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'क्या आपके सीएम ने कभी राफेल मुद्दा उठाया? क्या उन्होंने कभी 'चौकीदार चोर है' कहा? यह साझेदारी है, टीआरएस और उनके सांसद नरेंद्र मोदी की मदद करते हैं. मोदी और बीजेपी के खिलाफ लड़ाई केवल कांग्रेस ही लड़ रही है, टीआरएस नहीं, यह पूरा देश जानता है.'
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वर्धा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र में कांग्रेस और एससीपी का गठबंधन, कुंभकरण की तरह है. जब वो सत्ता में होते हैं तो 6-6 महीने के लिए सोते हैं. 6 महीने में कोई एक उठता है और जनता का पैसा खाकर फिर सोने चला जाता है.'
वहीं बीजेपी के राष्ट्रपति अध्यक्ष अमित शाह ने ओडिशा के गजपति में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर निशाना साधते हुए कहा, 'आज 19 साल हो गए, मगर ये ओडिशा वालों के लिए दुर्भाग्य की बात है कि यहां के मुख्यमंत्री नवीन बाबू उड़िया भाषा बिना पढ़े नहीं बोल सकते.'
तेलंगाना में राहुल ने KCR पर किया वार -मोदी से मिले हुए हैं KCR, क्या कभी 'चौकीदार चोर' कहा, तो पीएम ने वर्धा में कांग्रेस एनसीपी गठबंधन को बताया कुंभकर्ण जैसा
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
April 01, 2019
Rating: 5