देवरिया :23 मई को होगी मतगणना ,रूट हुए है डाइवर्ट , जाने किसको कहां से जाना है !
देवरिया :23 मई को होगी मतगणना ,रूट हुए है डाइवर्ट , जाने किसको कहां से जाना है !
कुलदीपक पाठक
देवरिया 21 मई 2019 ।। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 मतगणना के दृष्टिगत आगामी 23 मई को जनपद में वाहनों के रूट डायवर्जन एवं मतगणना एजेंट तथा मतगणना कर्मियों के वाहन पार्किंग संबन्धित व्यवस्था कुछ इस तरह से की गई है ----
रूट डायवर्जन (प्रवेष निषेध)
प्रातः 06ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक निम्नांकित स्थानों पर वाहनों का प्रवेष निषेध रहेगा, जिसका विवरण निम्नवत हैः-
1.जलकल चैराहे से पोस्टमार्टम चौराहे की तरफ।
2.कचहरी चैराहे से पोस्टमार्टम चैराहे की तरफ।
3.अपर पुलिस अधीक्षक आवास से रोडवेज की तरफ।
4.पुलिस लाईन देवरिया तिराहा से स्टेडियम के चारों तरफ।
5.मतगणना स्थल महराजा अग्रसेन इण्टर काॅलेज देवरिया पर सभी सात विधान सभा के मतगणना एजेंट एवं प्रत्याशियों की प्रथम पार्किंग राजकीय इण्टर काॅजेज के मैदान पर की गयी है। सभी संबन्धित अपने वाहनों को राजकीय इण्टर काॅलेज देवरिया के मैदान पर पार्क कर मतगणना एजेंट की ड्यूटी हेतु महराजा अग्रसेन इण्टर काॅलेज में प्रवेष कर सकेंगे।
6.मतगणना एजेंट एवं प्रत्याशियों के लिए द्वितीय पार्किंग राजकीय इण्टर काॅले देवरिया से होते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर में बनाई गयी है।
7.मतगणना कर्मी अपने वाहन को पुलिस लाईन देवरिया से विद्यालय के दक्षिणी द्वार तक सड़क के दोनों तरफ पार्क करेंगे।
8.सर्व सम्बन्धित को यह भी सूचित किया जाता है कि समस्त मतगणना कर्मी जिनकी ड्यूटी मतगणना में लगाई गयी है वह महराजा अग्रसेन इण्टर काॅलेज के मैदान में दक्षिण तरफ बने प्रवेष द्वार से प्रवेष करेंगे।
9.देवरिया लोक सभा के देवरिया विधान सभा के मतगणना एजेंट अग्रसेन इण्टर कालेज के बने उत्तर डॉ संजय कुमार मलानी की डिस्पेंसरी की तरफ बने ट्यूवबेल काॅलोनी की तरफ बने गेट से प्रवेष करेंगे।
10.विधान सभा क्षेत्र रूद्रपुर, बरहज, सलेमपुर, भाटपाररानी, पथरदेवा, रामपुर कारखाना के मतगणना एजेंट महराजा अग्रसेन इण्टर काॅलेज देवरिया के दक्षिणी गेट की तरफ बने गेट से प्रवेश करेंगे।