अदालतों का समय बदला : प्रदेश के 35 जिलों के सिविल कोर्ट का समय सुबह 7 बजे से दोपहर एक बजे तक
अदालतों का समय बदला : प्रदेश के 35 जिलों के सिविल कोर्ट का समय सुबह 7 बजे से दोपहर एक बजे तक
ए कुमार
प्रयागराज, 31 मई 2019 ।। हाइकोर्ट इलाहाबाद के रजिस्ट्रार जनरल मयंक कुमार जैन के आदेशानुसार आगामी पांच जून 2019 से प्रदेश के आगरा , मथुरा , वाराणसी , आजमगढ़, फिरोजाबाद व जौनपुर सहित 35 जिलों के सिविल कोर्ट का समय मई और जून में सुबह 7 बजे से दोपहर 01 बजे तक होगा , पहले मई व जून में यह समय सुबह साढ़े आठ बजे से दिन में ढ़ाई बजे तक था ।
रजिस्ट्रार जनरल श्री जैन के पत्र 30 मई 2019 के अनुसार प्रदेश के आगरा , बस्ती, सिद्धार्थनगर ,संतकबीरनगर, एटा , कांशीराम नगर, जौनपुर, झांसी, कन्नौज ,मथुरा , फरूखाबाद ,प्रतापगढ़, सुल्तानपुर , वाराणसी, चंदौली , बलिया, भदोही , इटावा, फतेहपुर ,जालौन, रायबरेली ,चित्रकूट, फिरोजाबाद ,गाजीपुर, मैनपुरी , आजमगढ़, ललितपुर, सोनभद्र, देवरिया, कुशीनगर, मऊ , औरैया , बाराबंकी, बहराइच, और श्रावस्ती में सिविल कोर्ट का समय अब 5 जून 2019 से 30 जून 2019 तक सुबह 7 बजे से दोपहर एक बजे तक होगा , लंच का समय साढ़े दस बजे से 11 बजे तक रहेगा , पहले कोर्ट का समय सुबह साढ़े आठ बजे से दिन में ढाई बजे तक था ।