Breaking News

बलिया : गर्मी ने सड़क पर लगाया कर्फ्यू , शहरी क्षेत्रों में मतदाताओं की राह देखते बूथ , तीन बजे तक 42 प्रतिशत हुआ मतदान

बलिया : गर्मी ने सड़क पर लगाया कर्फ्यू , शहरी क्षेत्रों में मतदाताओं की राह देखते बूथ , तीन बजे तक 42 प्रतिशत हुआ मतदान







बलिया 19 मई 2019 ।।  गर्मी की तपिश ने सड़को पर कर्फ्यू  जैसे हालात पैदा कर दिया है । सड़क पर इका दुका लोग दिख जा रहे है , वही मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी और पार्टियों के एजेंट मतदाताओं की राह देखते हुए देखे जा सकते है । वही देहाती क्षेत्रो में मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी रुझान देखा जा रहा है ।

दोपहर 3 बजे तक जिले का मतदान प्रतिशत-- 42 %

विधानसभा मतदान प्रतिशत
------------------------------------
रसड़ा  44 %
बिल्थरा रोड - 42 %
सिकंदरपुर 46 %
बांसडीह 41 %


फेफना 41.3 %
बलिया नगर  41 %
बैरिया 40 %