भीमपुरा बलिया : पुलिया निर्माण के लिये खोदे गये गड्ढे में गिरी बाइक , एक की मौत
भीमपुरा बलिया : पुलिया निर्माण के लिये खोदे गये गड्ढे में गिरी बाइक , एक की मौत
बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया 21 मई 2019 ।। तीव्र गति से बारात जा रहे एक ही बाइक पर सवार चार युवक भीमपुरा रतनपुरा मार्ग पर पुलिया निर्माण के लिए बनाये गड्डे में गिर गए। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया। दो को हल्की चोटे आयी और वह डर के मारे वहां से भाग निकले थे। सूचना पर पहुची पुलिस और परिजनों ने घायल युवक को अस्पताल पहुचाया। लोगों की माने तो बारात जाने वाले युवकों ने भीमपुरा में छककर शराब पी ली थी। पुलिस ने मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया।
उभांव थाना क्षेत्र के बॉउलडीह से मऊ जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के छिछोर गांव में बारात गयी थी। सोनू 20 पुत्र रामचीज अपने मित्रों मुकेश, शैलेष व एक अन्य के साथ बारात करने के लिए निकला। चारो युवक घर से बारात निकलने के बाद अपनी बाइक से चले। लोगों की माने तो वह आकर भीमपुरा बाजार में रुक गए। वहा पर मदिरा का सेवन किया। उसके बाद करीब नौ बजे के आसपास बारात के लिए निकले चारों युवक एक ही बाइक पर सवार हो गए। भीमपुरा रतनपुरा मार्ग पर सड़क चौडीकरण के अंतर्गत नवादा मोड़ पर पुरानी पुलिया को तोड़कर नयी पुलिया के निर्माण के लिए गड्ढा खोदकर कार्य चल रहा था। युवक बीच रास्ते मे खोदे गए गड्ढे को नही देख पाए बाइक पर सवार सभी युवक गड्ढे में गिर गए। जिससे सोनू की मौके पर ही मौत हो गयी। बारात में गए लोग सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुचे। मौके पर पहुची पुलिस व परिजनों ने घायलों को अस्पताल भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बजाज की एक ही बाइक पर चारों युवक सवार थे। हालांकि पुलिस को वहां पर दो ही लोग मिले जिसमे की मौत हो चुकी थी दूसरा घायल था। जबकि दो अन्य जिनको कम चोटे आयी थी वो वहां से भाग निकले थे। खबर लिखे जाने तक किसी के खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कि गयी है।
डाइवर्जन की बजाय सीधे चले गये बाइक सवार
इस पुलिया के निर्माण कार्य के प्रारम्भ होने के साथ ही वैकल्पिक सड़क (डाइवर्जन) शुरू कर दी गयी है । इस वैकल्पिक सड़क पर ट्रक बस के साथ अन्य साधन भी चलते है । दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवार डाइवर्जन के रास्ते जाने की बजाय सीधे चले गये जिससे यह दुर्घटना हो गयी ।