बलिया से बड़ी खबर : ग्राम समाज की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को रोकने पहुंची राजस्व और पुलिस टीम पर पर गांव वालों ने किया हमला , तहसीलदार एसओ समेत दर्जनभर घायल
बलिया से बड़ी खबर : ग्राम समाज की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को रोकने पहुंची राजस्व और पुलिस टीम पर पर गांव वालों ने किया हमला , तहसीलदार एसओ समेत दर्जनभर घायल
बलिया 29 मई 2019 ।। जनपद के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के घघरौली में ग्रामीणों द्वारा राजस्व और पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किये जाने की खबर है । इस हमले में तहसीलदार सदर गुलाब चन्द्रा , कार्यकारी थानाध्यक्ष यशवंत सिंह समेत दर्जनभर सरकारी कर्मियों को चोटें लगी है । घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि घघरौली गांव में बिंद समाज के करीब दो सौ से ढाई सौ के करीब महिलाये और पुलिस ग्राम समाज की तालाब के लिये आरक्षित जमीन पर जबरिया कब्जा कर रहे है , कि सूचना पर तहसीलदार सदर गुलाब चन्द्रा नायब तहसीलदार जया सिंह , राजस्व निरीक्षक , क्षेत्रीय लेखपाल और बांसडीह रोड , हल्दी और सुखपुरा थानों की फोर्स के साथ पहुंच कर लोगो को समझाने, पुनः पैमाइश कराने का आश्वासन देकर बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य रोकने को कहे । श्री चन्द्रा के इतना कहने के बाद भीड़ का नेतृत्व कर रहे नेता मनोज बिंद ने लोगो को भड़का दिया जिससे भीड़ उग्र हो गयी और ईट पत्थर से हमला कर दी । भीड़ ने जान से मारने की नीयत से पूरी टीम को घेरकर तीन तरफ से हमला करके एक निर्दिष्ट स्थान की तरफ सरकारी कर्मचारियों को जाने के लिये मजबूर करने लगें । संभवतः इनका प्रयोजन एक साथ सभी कर्मचारियों की हत्या करना रहा होगा । यह बातें तहसीलदार सदर ने अपने बयान में बतायी है । सरकारी टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमला किये जाने की खबर पर अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह ,एडीएम बलिया रामाश्रय , एसडीएम सदर अश्वनी श्रीवास्तव ,सीओ बांसडीह फोर्स के साथ पहुंचे तब जाकर राजस्व और पुलिस टीम की जान बची ।
गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और भीड़ को उकसाने वाले मनोज बिंद और उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीमें प्रयास में लग गयी है ।
बाईट : तहसीलदार सदर गुलाब चन्द्रा
बलिया 29 मई 2019 ।। जनपद के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के घघरौली में ग्रामीणों द्वारा राजस्व और पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किये जाने की खबर है । इस हमले में तहसीलदार सदर गुलाब चन्द्रा , कार्यकारी थानाध्यक्ष यशवंत सिंह समेत दर्जनभर सरकारी कर्मियों को चोटें लगी है । घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि घघरौली गांव में बिंद समाज के करीब दो सौ से ढाई सौ के करीब महिलाये और पुलिस ग्राम समाज की तालाब के लिये आरक्षित जमीन पर जबरिया कब्जा कर रहे है , कि सूचना पर तहसीलदार सदर गुलाब चन्द्रा नायब तहसीलदार जया सिंह , राजस्व निरीक्षक , क्षेत्रीय लेखपाल और बांसडीह रोड , हल्दी और सुखपुरा थानों की फोर्स के साथ पहुंच कर लोगो को समझाने, पुनः पैमाइश कराने का आश्वासन देकर बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य रोकने को कहे । श्री चन्द्रा के इतना कहने के बाद भीड़ का नेतृत्व कर रहे नेता मनोज बिंद ने लोगो को भड़का दिया जिससे भीड़ उग्र हो गयी और ईट पत्थर से हमला कर दी । भीड़ ने जान से मारने की नीयत से पूरी टीम को घेरकर तीन तरफ से हमला करके एक निर्दिष्ट स्थान की तरफ सरकारी कर्मचारियों को जाने के लिये मजबूर करने लगें । संभवतः इनका प्रयोजन एक साथ सभी कर्मचारियों की हत्या करना रहा होगा । यह बातें तहसीलदार सदर ने अपने बयान में बतायी है । सरकारी टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमला किये जाने की खबर पर अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह ,एडीएम बलिया रामाश्रय , एसडीएम सदर अश्वनी श्रीवास्तव ,सीओ बांसडीह फोर्स के साथ पहुंचे तब जाकर राजस्व और पुलिस टीम की जान बची ।
गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और भीड़ को उकसाने वाले मनोज बिंद और उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीमें प्रयास में लग गयी है ।
बाईट : तहसीलदार सदर गुलाब चन्द्रा