Breaking News

वाराणसी :तुलसीघाट पर हर बुधवार को होगी 'गंगा जनसुनवाई'

वाराणसी :तुलसीघाट पर हर बुधवार को होगी 'गंगा जनसुनवाई'
संजीव बाबा




वाराणसी 29 मई 2019 ।।
प्रदूषण में आकंठ डूबी गंगा की वेदना पर सबको विचार रखने के लिए संकटमोचन फाउंडेशन के अध्यक्ष व संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र के नेतृत्व में प्रत्येक बुधवार शाम 5:30 से 6:30 बजे तक 'गंगा जनसुनवाई' की शुरुआत की गई है। तुलसीघाट पर होने वाली दैनिक आरती के मंच को गंगा प्रदूषण मंथन के लिए भी समर्पित किया जाएगा।


महंत जी के अनुज व ख्यात न्यूरोलॉजिस्ट प्रो. विजयनाथ मिश्र ने इसका औपचारिक उद्घाटन बुधवार को कराया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने 'शिवतांडव स्त्रोतम' पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान लोगों को गंगा प्रदूषण के बारे में जानकारी दी गई और बताया कि
लगातार बढ़ती गंगा प्रदूषण के लिए हम सबको चेतना होगा। इसके लिए तुलसीघाट सबके लिए ओपन मंच होगा, जिसे भी इस अभियान से जुड़ना हो और गंगा प्रदूषण को लेकर सहयोग करना चाहे सबका स्वागत है। इस दौरान गोपाल पांडेय, अशोक पांडेय, अनील कुमार विन्द, वाचस्पति उपाध्याय, अभय शंकर पाण्डेय, दिव्यांशु उपाध्याय, अंकित सहित कई दर्जन लोग उपस्थित रहे।