गोरखपुर : आग से दो झोपड़ियां स्वाहा,भैंस झुलसी
आग से दो झोपड़ियां स्वाहा,भैंस झुलसीगोरखपुर 27 मई 2019 ।। कैम्पियरगंज क्षेत्र के कहरौली गाव में रविवार की आधी रात को अचानक आग लगने से दो झोपड़ियां जल गयी।जिसमें भूसा,चारपाई आदि सामान जल गये।एक भैंस भी झुलस गयी।
क्षेत्र के कहरौली गाँव मे रविवार की रात्रि11 बजे रामरेखा की छप्पर के पशुबाड़े में आग लग गयी।जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने बालकिशुन की झोपड़ी को चपेट में ले लिया।ग्रामीणों ने आग पर किसी तरह काबू तो पा लिया ।लेकिन भूसा ,चारपाई आदि सामान जलकर खाक हो गई। एक भैंस भी झुलस गयी।आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया ।
क्षेत्र के कहरौली गाँव मे रविवार की रात्रि11 बजे रामरेखा की छप्पर के पशुबाड़े में आग लग गयी।जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने बालकिशुन की झोपड़ी को चपेट में ले लिया।ग्रामीणों ने आग पर किसी तरह काबू तो पा लिया ।लेकिन भूसा ,चारपाई आदि सामान जलकर खाक हो गई। एक भैंस भी झुलस गयी।आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया ।