Breaking News

बलिया : बच्चों की आंतरिक प्रतिभा निखारने का सबसे सशक्त माध्यम होता है समर कैंप : डॉ गणेश पाठक


 बच्चों की आंतरिक प्रतिभा निखारने का सबसे सशक्त माध्यम होता है समर कैंप : डॉ गणेश पाठक
संकल्प :साहित्यिक , सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बलिया द्वारा आयोजित किया गया है बच्चो का समर कैंप

बलिया 21 मई 2019 ।। बच्चों की आंतरिक प्रतिभा निखारने का सबसे सशक्त माध्यम होता है समर कैंप । प्रत्येक बच्चे के अंदर कुछ न कुछ अतिरिक्त प्रतिभा होती है जो आंतरिक रुप से मौजूद रहती है।   जरूरत है उसे पहचानने और निखारने की । समर कैंप में बच्चे  उन्मुक्त होकर खुले वातावरण में जो हूनर सीखते हैं उसका उनके जीवन पर रचनात्मक प्रभाव पड़ता है।  उक्त बातें संकल्प साहित्यिक , सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बलिया द्वारा आयोजित 25 दिवसीय  समर कैंप के उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पर्यावरणविद डॉ गणेश पाठक ने कही ।  विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कला प्रशिक्षक डॉ. इफ्तिखार खान ने कहा कि  कला मनुष्य को सृजनात्मक बनाती है । छोटे पर से ही यदि बच्चों के अंदर  कला के प्रति रुझान पैदा किया जाए तो उनका व्यक्तित्व तेजी से विकसित होता है और ऐसे बच्चे बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं । उनकी प्रतिभा को निखारने में समर कैंप की महती भूमिका होती है। अध्यक्षता कर रहे जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर जनार्दन राय ने कहा कि संकल्प का समर कैंप बच्चों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है । बच्चों के अन्दर ऊर्जा भरने और उनकी आंतरिक क्षमता को बाहर निकाल कर उन्हें बहिर्मुखी बनाने का सार्थक व सराहनीय प्रयास संकल्प के रंगकर्मियों द्वारा किया जा रहा है ।  संकल्प का प्रयास बहुत ही सराहनीय है जो पिछले कई वर्षों से लगातार चल रहा है । संकल्प के सचिव आशीष त्रिवेदी ने कहा पूरे साल बच्चे होमवर्क , ट्यूशन और स्कूल में पढ़ाई करते करते ऊब जाते हैं उनके अंदर एकरसता आ जाती है ऐसे में समर कैंप उन्हें एक नई ऊर्जा प्रदान करता है। संकल्प के समर कैंप में बच्चों को अभिनय  , नृत्य , गायन,  वादन,  पेन्टिंग , क्राफ्ट , और योगा का  प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा उनके व्यक्तित्व को निखारा जायेगा । अमृत पाली स्थित अमृत पब्लिक स्कूल में 21 मई से 15 जून तक चलने वाले इस कैंप में प्रशिक्षण का कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक चलेगा ।कैम्प के  समापन पर बच्चों के प्रतिभा प्रदर्शन हेतु  " जश्ने बचपन "  कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तथा प्रत्येक बच्चे को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।  इस अवसर पर संगीत प्रशिक्षक श्री संतोष शर्मा युवा लोकगीत गायक शैलेंद्र मिश्र साहित्यकार मोहन जी श्रीवास्तव कला प्रशिक्षक श्री अनिल पांडे , ट्विंकल अर्जुन,  गोविंदा,  अखिलेश , राहुल रोहित , अभिषेक ,दीनानाथ वर्मा , अभिनव इत्यादि  सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक संजय मौर्य ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया जबकि संचालन संकल्प के सचिव आशीष त्रिवेदी ने किया।


 पिछले वर्ष आयोजित समर कैंप के कुछ फोटो