Breaking News

बलिया : सराहनीय पहल : गरीब परिवार के बच्चों के लिए समर कैम्प निःशुल्क


सराहनीय पहल : गरीब परिवार के बच्चों के लिए समर कैम्प निःशुल्क 


बलिया 24 मई 2019 ।।  सकल्प साहित्यिक , सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बलिया द्वारा चलाये जा रहे 25 दिवसीय कैम्प में गरीब परिवार के बच्चों के लिए रजिस्ट्रेशन निःशुल्क कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए संकल्प के सचिव आशीष त्रिवेदी ने बताया कि जो बच्चे कैम्प करना चाहते हैं और पैसे के अभाव में नहीं कर पा रहे हैं उनके लिए यह छूट दी गयी है। अमृतपाली स्थित अमृत पब्लिक स्कूल में पिछले 21 मई से चल रहे कैम्प के चौथे दिन बच्चों ने "मस्ती की पाठशाला "में खूब मस्ती की ।  कोरियोग्राफर और रंगकर्मी सोनी ने बच्चों को शास्त्रीय गीतों पर नृत्य का अभ्यास कराया और कथक नृत्य के प्रारम्भिक स्टेप्स  बताया।  अर्जुन ने बच्चों को वालीवुड गीतों पर नृत्य सिखाया और प्रारंभिक स्टेप्स बताये । रंगकर्मी ट्विंकल गुप्ता ने बच्चों को अभिनय के लिए जरूरी चेहरे की भाव भंगिमाओं को बदलना सिखाया। अजय ने बच्चों को फलों और पंछियो को  कागज पर स्केच करना सिखाया।संगीत प्रशिक्षक संतोष शर्मा ने बच्चों को राग भैरवी की जानकारी दी तथा " वर दे वीणावादिनी " सरस्वती बन्दना का अभ्यास कराय ।  15 जून तक चलने वाले इस कैम्प में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 मई तक है । कैम्प में अबतक 70 बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है। कैम्प के समापन पर बच्चों के प्रतिभा प्रदर्शन हेतु "कला प्रदर्शनी"और सास्कृतिक कार्यक्रम " जश्ने बचपन " का आयोजन किया जायेगा ।सभी बच्चों को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा।कैम्प को सुचारु रुप से चलाने में श्री संजय मौर्य , दीनानाथ वर्मा , रोहित , राहुल , अभिषेक का महत्वपूर्ण योगदान है।