गोरखपुर : हाईटेंशन करंट के चपेट में आने से बच्ची झुलसी
हाईटेंशन करंट के चपेट में आने से बच्ची झुलसी
गोरखपुर 27 मई 2019 ।। बड़हलगंज क्षेत्र के शनिचरा पट्टी गांव में अपने ननिहाल आयी बच्ची हाइटेंशन तार के चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गयी। जिला अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
क्षेत्र के बेलवादाखिली गांव निवासी नरेंद्र यादव की 12 वर्षीया पुत्री सुमन अपने ननिहाल शनिचरा पट्टी गांव में अपने नाना बकुली यादव के घर आयी थी।सोमवार को सुबह वह छत पर गेहूं फैलाने गयी। इसी दौरान छत के निकट से गुजर रहे हाईटेंशन तार के चपेट में आ गयी। जिससे वह बुरी तरह झुलस गयी और छत से नीचे गिर गई।
गोरखपुर 27 मई 2019 ।। बड़हलगंज क्षेत्र के शनिचरा पट्टी गांव में अपने ननिहाल आयी बच्ची हाइटेंशन तार के चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गयी। जिला अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
क्षेत्र के बेलवादाखिली गांव निवासी नरेंद्र यादव की 12 वर्षीया पुत्री सुमन अपने ननिहाल शनिचरा पट्टी गांव में अपने नाना बकुली यादव के घर आयी थी।सोमवार को सुबह वह छत पर गेहूं फैलाने गयी। इसी दौरान छत के निकट से गुजर रहे हाईटेंशन तार के चपेट में आ गयी। जिससे वह बुरी तरह झुलस गयी और छत से नीचे गिर गई।