Breaking News

बलिया : अनमोल एप : जिससे रहेगी गर्भवती और नवजातों के स्वास्थ्य पर नजर

अनमोल एप : जिससे रहेगी गर्भवती और नवजातों के स्वास्थ्य पर नजर

बलिया 22 मई 2019 ।।
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की मानिटरिंग के लिए जिले की ए०एन०एम० को अपडेट किया जाएगा । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत उन्हें टैबलेट दिए जा रहें हैं । जिसके द्वारा वह स्वास्थ्य विभाग के अनमोल एप के माध्यम से गर्भवती व शिशुओं से संबंधित ब्योरा आरसीएच (री-प्रोडक्टिव एण्ड चाइल्ड हेल्थ) पोर्ट पर भेज सकेंगी ।
सरकार महिलाओ और शिशुओं के स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर है । गर्भवती महिलाओं के साथ ही नवजात शिशुओं का ख्याल रखने वाली ए०एन०एम० की सक्रियता बढाने के लिए सरकार ने उन्हें हाईटेक करने का निर्णय लिया है । ए०एन०एम० वर्तमान में टीकाकरण व संस्थागत प्रसव की जिम्मेदारी वहन कर रही है । गर्भवती और नवजात के सर्वे के आंकड़ो को यह स्वास्थ्य केन्द्र पहुचं कर रजिस्टर में दर्ज करती है । ऐसे में जिलें का डाटा सरकार तक पहुँचने में काफी देर हो जाती है । वहीं एएनएम के कार्यकलापों की जानकारी भी नही हो पाती है । सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए सभी एएनएम को टैबलेट देने का फैसला लिया है । जिसकें माध्यम से वह पूरा रिकार्ड ऑनलाइन अपडेट करेंगी । जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबन्धक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पुष्पेन्द्र सिंह शाक्य ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन का मानना है कि इस पहल से कार्यों में उचित गति आएगी । क्योंकि टैबलेट मिलने के बाद एएनएम को दिन में किये गये कार्यों का विवरण शासन द्वारा तैयार किये गये अनमोल एप के माध्यम से आरसीएच पोर्टल पर फीड करना होगा । मुख्यालय से लेकर आला अधिकारी इसकी आसानी से मानिटरिंग कर सकेंगे | इसके साथ ही आवश्यकता पड़ने पर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जा सकेंगे ।
उन्होंने बताया कि शासन की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली गर्भवती महिलाओं के साथ ही उनके शिशुओं की पूरी देखभाल समय से हो सकें । टीकाकरण में भी किसी प्रकार की परेशानी न हो । इसके लिए अनमोल एप बनाया गया है । इसी के माध्यम से सभी एएनएम टैबलेट के जरिए डाटा फीड करेंगी । टैबलेट पर अनमोल एप के इस्तेमाल की जानकारी का प्रशिक्षण और वितरण का प्लान तैयार किया जा चुका है । शीघ्र ही इस पर अमल किया जायेगा ।